पाकिम : पाकिम जिला महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की ओर से अटल वयो अभ्युदय योजना के तहत नामचेबुंग जीपीयू के सभागार में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया।
इस वर्ष का थीम स्थानीय और वैश्विक कार्यों को आगे बढ़ाते वरिष्ठजन : हमारी आकांक्षाएं, हमारा कल्याण, हमारे अधिकार था, जो समाज में वरिष्ठजन की महत्त्वपूर्ण भूमिका और निर्णय प्रक्रियाओं में उनकी सक्रिय भागीदारी पर केंद्रित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त राजनीतिक सचिव बिशाल शर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ पाकिम के एसडीएम (मुख्यालय) थेंडुप लेप्चा, सामाजिक कल्याण विभाग की महिला कल्याण अधिकारी सुश्री सुनीता दहाल, पंचायत प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, चिकित्सा दल तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि विशाल शर्मा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम आयोजन के लिए विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया और वरिष्ठ नागरिकों के अमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन समाज की रीढ़ हैं और उनके जीवनपर्यंत सेवा भाव को सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे ईमानदारी और समर्पण के साथ समाजोत्थान में योगदान दें। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के सुनहरे, समृद्ध और समर्थ सिक्किम के सपने का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने नशा मुक्ति, स्वस्थ वातावरण और मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला। डब्लूसीएससी एंड डी विभाग की उपनिदेशक सुश्री डिकिट लेप्चा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक दिवस का उद्देश्य बुजुर्गों की समस्याओं को समझना और उन्हें सरल एवं सम्मानपूर्ण जीवन प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पेंशन सहित अन्य सभी मुद्दों के समाधान के लिए विभाग सदैव उपलब्ध है। जेंडर स्पेशलिस्ट सुश्री कुसुम शर्मा ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी, जिसके अंतर्गत 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठजन को मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी साझा की। इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ नागरिक अभिभावक एवं कल्याण अधिनियम, 2007 तथा अटल वयो अभ्युदय योजना के उद्देश्य व लाभ समझाए।
यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने, सक्रिय वृद्धावस्था को प्रोत्साहित करने और वित्तीय व सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान पाकिम पीएचसी की मेडिकल टीम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए नेत्र, दंत और फिजियोथेरेपी जांच की व्यवस्था की गई। वरिष्ठजन के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए उन्हें चलने के लिए वॉकिंग स्टिक भेंट की गई। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों और समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। अंत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुला संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न योजनाओं और अधिनियमों से संबंधित प्रश्न पूछे और अपनी समस्याएं साझा कीं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं सफल वातावरण में संपन्न हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: