पाकिम : सिक्किम सरकार के स्किल डेवलपमेंट विभाग द्वारा वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्किम इंस्पायर्स पहल के तहत आज रंगपो स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में तीन दिवसीय फैकल्टी ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यह प्रशिक्षण 26 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षकों को उन्नत शिक्षण कौशलों से सशक्त बनाना और उन्हें ऐसे उपकरणों व पद्धतियों से परिचित कराना है, जिनके माध्यम से वे विद्यार्थियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण, समस्या-समाधान, आलोचनात्मक चिंतन तथा एआई आधारित आधुनिक कौशलों का मार्गदर्शन प्रदान कर सकें। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के अवसर पर स्किल डेवलपमेंट विभाग और वाधवानी फाउंडेशन के बीच हुए एमओयू का हिस्सा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्किल डेवलपमेंट विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं सिक्किम इंस्पायर्स कार्यक्रम के नोडल अधिकारी साम्दुप भूटिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों को नई सोच और खुले मन के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करना चाहिए ताकि वे अपने-अपने संस्थानों में छात्रों को प्रभावी रूप से प्रशिक्षित कर सकें। उन्होंने रोजगारपरक कौशल, प्रभावी परामर्श और प्रशिक्षकों की जिम्मेदारियों पर भी प्रकाश डाला। इससे पूर्व संविधान दिवस के उपलक्ष्य में उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन भी कराया।
जीआईटीआई रंगपो के प्रिंसिपल चंदन बजगाईं ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम की उपयोगिता पर जोर देते हुए प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। वाधवानी फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर सुश्री लिली कुलकर्णी ने प्रशिक्षण मॉड्यूल का विस्तृत परिचय देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम प्रशिक्षकों को उद्यमिता, कौशल विकास, नवाचार तथा अनुसंधान जैसे प्रमुख क्षेत्रों में दक्ष बनाने के साथ-साथ उन्हें आकलन व प्रमाणन के लिए भी तैयार करेगा, ताकि वे विद्यार्थियों को उद्योग-उन्मुख आधुनिक कौशलों की ओर अग्रसर कर सकें।
प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य वाधवानी फाउंडेशन के पाठ्यक्रम, सामग्री और मानकों से प्रशिक्षकों को अवगत कराना, प्रतिभागियों को अनुभवात्मक शिक्षण पद्धति तथा ब्लेंडेड लर्निंग पद्धति का प्रशिक्षण देना, फ्लिप्ड क्लासरूम तकनीक का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और रोजगारपरक कौशलों तथा डिजिटल प्लेटफॉर्मों के उपयोग के माध्यम से छात्र प्रदर्शन की निगरानी की समझ विकसित करना है।
यह पहल राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करती है, जिसके तहत पूरे सिक्किम में प्रशिक्षकों की क्षमताओं को मजबूत करने और उच्च गुणवत्ता वाली रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। यह छात्रों को भविष्य की रोजगार आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में कुल 30 प्रतिभागियों ने विभिन्न जीआईआईटी, नियुक्ति केंद्रों, राज्य क्षमता निर्माण संस्थान तथा स्किल डेवलपमेंट विभाग से भाग लिया।
इस अवसर पर सिक्किम इंस्पायर्स कार्यक्रम के अंडर सेक्रेटरी निकल शेरपा, इंस्ट्रक्टर जीआईटीआई रंगपो के अरुण तमांग, अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी की तकनीकी सहयोग विशेषज्ञ सुश्री आकांक्षा गुप्ता सहित जीआईटीआई रंगपो के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: