गंगटोक : सेवक-रंगपो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-10) पर चल रहे मरम्मत कार्य का मंगलवार को गंगटोक लौटते समय राज्य के सड़क एवं पुल मंत्री एनबी दहाल ने निरीक्षण किया। मंत्री ने इस दौरान फिर दोहराया कि हाईवे एक दिन के लिए भी बंद नहीं होगा और काम लगातार जारी रहेगा।
अपने निरीक्षण में, मंत्री ने नेशनल हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के कई जरूरी कार्य स्थलों का दौरा किया। उनका पहला निरीक्षण कोरोनेशन ब्रिज और कालीझोरा के बीच हुआ, जहां उन्होंने निर्माण प्रगति, सुरक्षा उपायों और पूरा होने की अनुमानित टाइमलाइन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद, मंत्री बिरिकडारा गये, जो एक और संवेदनशील इलाका है जहां स्टेबिलाइजेशन और रखरखाव का काम चल रहा है। अधिकारियों ने उन्हें सर्दियों के महीनों में रुकावटों को कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मंत्री ने जोर देकर कहा कि कार्य में लगातार प्रगति जरूरी है क्योंकि एनएच-10 लोगों, परिवहन और राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था के लिए लाइफलाइन है। उल्लेखनीय है कि पहले राज्य सरकार के अधीन यह हाईवे प्रोजेक्ट, अब नाज़ुक एवं संवेदनशील इलाके को देखते हुए तेज और अधिक प्रभावी कार्य के लिए एनएचआईडीसीएल को ट्रांसफर कर दिया गया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: