सन टॉक्स पायला के तहत कार्यशाला आयोजित

गंगटोक : सन टॉक्स पायला (प्रोग्राम फ़ॉर एस्पायरिंग इनोवेटर्स एंड लोकल अचीवर्स) जिला प्रशासनिक केंद्र (डीएसी) गंगटोक और सीएसआर विभाग, सन फार्मा सिक्किम की संयुक्त पहल है, जिसे स्टार्स ऑफ होप (एसओएच) द्वारा लागू किया जा रहा है।

सन टॉक्स–पायला सिक्किम के मुख्यमंत्री के ‘वन फ़ैमिली, वन एंटरप्रेन्योर’ के मंत्र के अनुरूप एक पहल है, जिसका उद्देश्य सिक्किम के भावी उद्यमियों में उद्यमशीलता, नवाचार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। विचार यह है कि सिक्किम के स्थापित उद्यमी अपनी कहानियां साझा करें- कैसे उन्होंने अपनी यात्रा में आने वाली चुनौतियों को पार किया, अपनी इकाई का विस्तार कैसे किया, अपने उत्पादों या सेवाओं के लिए प्रशिक्षण एवं विपणन कैसे किया आदि और इसके माध्यम से नई पीढ़ी को प्रेरित, मार्गदर्शन और सहयोग दें।

उक्त कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी तुषार जी निखारे ने की तथा इसमें डीएसी गंगटोक, सन फार्मा सिक्किम और स्टार्स ऑफ होप के अधिकारियों ने भाग लिया। ‘लिसन– आस्क– थिंक’ थीम वाली दूसरी कार्यशाला ने प्रतिभागियों को चुनौतियों को विचार में और विचारों को क्रियान्वयन में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया।

दिन के संसाधन-व्यक्तियों में लुक्स ब्यूटी सैलून एंड स्पा की संस्थापक सुश्री मेंडारेवा एथेनपा, लोला ब्लॉसम हैंडमेड ज्वेलरी की संस्थापक सुश्री ललिता प्रधान, और स्पेस्ड रिवीजन प्रालि के संस्थापक अश्विन निरोला शामिल थे, जिन्होंने अपनी उद्यमशील यात्रा और व्यावहारिक अनुभव साझा किए। इसके बाद उपस्थित प्रतिभागियों ने प्रश्न पूछे कि वे उद्यमिता का अपना सपना कैसे पूरा कर सकते हैं, फंडिंग कहां से मिल सकती है, डीपीआर कैसे तैयार करें, मार्केटिंग कैसे करें, बाज़ार की व्यवहार्यता का अध्ययन कैसे करें, उद्यम का विस्तार कैसे करें आदि, जिनका वक्ताओं ने हार्दिक उत्तर दिया।

कार्यशालाएं निःशुल्क हैं और वैध पहचान पत्र वाले सभी सिक्किम निवासियों के लिए खुली हैं, जिससे विभिन्न आयु-समूहों और पृष्ठभूमियों से विविध सहभागिता को प्रोत्साहन मिलता है। कार्यशालाएं छुट्टियों/द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार-रविवार को आयोजित की जाएंगी ताकि अन्य जिलों से भी लोग अपनी दिनचर्या/कार्यालय/कॉलेज प्रभावित किए बिना उपस्थित हो सकें।

सभा को संबोधित करते हुए तुषार जी निखारे ने सन टॉक्स-पायला की दृष्टि और दृढ़ता, निरंतर सीखने, मेंटरशिप तथा सिक्किम में बढ़ती उद्यमशील संभावनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला को गतिविधि-आधारित रखा गया है, जिसमें समूह-गतिविधियां, संवादात्मक सत्र और विभिन्न अन्य गतिविधियां शामिल हैं, और इसका संचालन स्टार्स ऑफ होप के चेयरमैन बिकाश थापा ने किया।

कार्यशाला में एसडीएम मुख्यालय अभिजीत आर पाटिल (आईएएस) तथा सहायक कलेक्टर गंगटोक भावेश ख्यालिया (आईएएस) की सक्रिय उपस्थिति रही।

समापन पर सन फार्मा सिक्किम के सीएसआर हेड वासिफ अली ने कंपनी द्वारा की गई सीएसआर पहलों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में उत्साही भागीदारी देखी गई, जिसमें प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से अपने विचार और आकांक्षाएं साझा कीं। दूसरी पायला कार्यशाला की सफलता ने कार्यक्रम की मजबूत शुरुआत को चिह्नित किया है, और अब प्रतिभागी आगामी सत्रों की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिनमें उन्नत सीख, तकनीकी सत्र और व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल होंगे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics