गेजिंग : गेजिंग जिले में आज सिक्किम-इंस्पायर्स की महत्वाकांक्षी पहल के तहत आवश्यकता मूल्यांकन एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन पेलिंग के रिट्रीट क्रासुल्ला ऑक्टावा में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में अभिसरण को सुदृढ़ करना तथा इंटीग्रेटेड इकोनॉमिक इन्क्लूजन एक्शन प्लान के सुचारू और समन्वित क्रियान्वयन को गति देना रहा। कार्यक्रम में आरडीडी के चेयरमैन नारायण खतिवड़ा, डीसी तेनजिंग डी डेजोंग्पा तथा एसआईआरडीके निदेशक विशाल मुखिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक खादा अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एडीसी (डेवलपमेंट) सूरज गुरुंग द्वारा स्वागत भाषण एवं कार्यसूची प्रस्तुति से हुआ। टेक्निकल सपोर्ट एजेंसी ने जिले की उभरती आवश्यकताओं, प्रमुख निष्कर्षों और रणनीतिक हस्तक्षेपों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इसमें संस्थागत भूमिकाओं की स्पष्टता, विभागीय समन्वय में सुधार तथा साक्ष्य आधारित योजना-निर्माण को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया।
इंटरऐक्टिव सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने जमीनी स्तर की जानकारियां साझा कीं, क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों की पहचान की तथा कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के लिए व्यवहारिक सुझाव प्रस्तुत किए। इसी अवसर पर जिला एवं ब्लॉक-स्तरीय कार्यान्वयन समितियों का औपचारिक गठन भी किया गया, जो जिले भर में आईईआईएपी की निगरानी एवं बहु-स्तरीय समन्वय को और सुदृढ़ करेगा।
डीसी तेनजिंग डी डेजोंग्पा ने सामूहिक प्रयास, सुव्यवस्थित योजना तथा समयबद्ध क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अवधारणा वन फैमिली, वन एंटरप्रेन्योरशिप को आईईआईएपी से जोड़ते हुए युवाओं को टिकाऊ उद्यम स्थापित करने के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। डीसी ने जिले में चल रही प्रमुख विकासात्मक पहलों का उल्लेख करते हुए सभी विभागों से जवाबदेही, पारदर्शिता और परिणाम-उन्मुख कार्यशैली अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने आईईआईएपी के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्ण प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित अधिकारियों, हितधारकों और समिति सदस्यों के सक्रिय सहयोग की सराहना की गई तथा सिक्किम-इंस्पायर्स के परिवर्तनकारी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु उनके निरंतर योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: