गेजिंग : गेजिंग बर्मेक विधानसभा क्षेत्र के लेक्शेप बालुवाखानी खेलमैदान में चल रहे पवित्र बाला चतुर्दशी मेला के अवसर पर आयोजित खुली फुटबॉल प्रतियोगिता के नौवें दिन दो महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में बूट कैंप और जोरथांग फुटबॉल क्लब मुकुल-9 आमने-सामने हुए, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बूट कैंप टीम ने जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश किया।
दूसरे मुकाबले में भंज्यांग फुटबॉल क्लब और चट्यांग फुटबॉल क्लब भिड़े, जिसमें चट्यांग फुटबॉल क्लब विजयी रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के उपाध्यक्ष प्रभारी आरबी सुब्बा रहे। उनके साथ सिक्किम स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक पी वांगदी भूटिया, मुख्य महाप्रबंधक शांति राम कार्की सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे।
आयोजक समिति के अनुसार, इस प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय विधायक लोकनाथ शर्मा की पहल पर तथा मानव सेवा समिति के सहयोग से किया गया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा। समापन समारोह में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विजेता टीम को 2 लाख रुपये नकद सहित आकर्षक ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 1 लाख रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: