डीएलएमसी जीआई हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड परियोजना का किया निरीक्षण

सुरक्षा व परिचालन व्यवस्था की प्रभावशीलता का किया मूल्यांकन

पाकिम : जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति (डीएलएमसी) ने आज पाकिम के एडीसी सांगे ग्‍याछो भूटिया के नेतृत्व में रंगेली स्थित जीआई हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड परियोजना का द्विमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने सर्वप्रथम लामातेन डैम स्थल का अवलोकन किया, जिसके बाद मकइबाड़ी डैम का निरीक्षण किया गया। अंत में टीम ने गती स्थित पावर हाउस का दौरा किया।

समिति ने पिछले निरीक्षण के आधार पर प्रस्तुत कार्यवाई प्रतिवेदन की समीक्षा की तथा सभी स्थलों पर सुरक्षा व परिचालन व्यवस्था की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सुरक्षा मानकों की विशेष जांच की गई, जिसमें नौकाओं को नियंत्रित करने वाले सुरक्षा अवरोध, फ्लैशलाइट एवं अन्य सुरक्षा उपकरण, कर्मचारियों हेतु सुरक्षा प्रावधान, फायर सेफ्टी सिस्टम, ध्वनि चेतावनी सायरन, स्पष्ट एवं सुगम चेतावनी संकेत बोर्ड, आपातकालीन नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था आदि शामिल है।

एडीसी भूटिया ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के कड़ाई से अनुपालन पर जोर देते हुए कहा कि समिति द्वारा जारी सभी निर्देशों को जीआई हाइड्रो अथवा गाती इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समयबद्ध रूप से लागू किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कंपनी को निर्देश दिया कि लामातेन डैम क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों, विशेषकर पशु चराने वाले ग्रामीणों, के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि वे सुरक्षा दिशा-निर्देशों से अवगत रह सकें।

जीआई हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने परियोजना से जुड़ी तकनीकी जानकारियों, मशीनरी तथा उपयोग में लाई जा रही नवीन तकनीकों के बारे में समिति को विस्तृत जानकारी प्रदान की। निरीक्षण टीम में रंगली के एसडीएम सुरेन कुमार प्रधान, पाकिम के डीपीओ टिकाराम छेत्री, रंगली के एसडीपीओ संजय राई, सहायक अभियंता राज कुमार नरौला, क्षेत्रीय अधिकारी बैनु के राई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जीआई हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics