चार दिवसीय एकीकृत संचार एवं जन-जागरण कार्यक्रम शुरू

दार्जिलिंग : केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC), क्षेत्रीय कार्यालय (पश्चिम बंगाल–उत्तर), सिलीगुड़ी ने आज दार्जिलिंग स्थित हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट (एचएमआई) में चार दिवसीय एकीकृत संचार एवं जन-जागरण कार्यक्रम (आईसीओपी) का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में व्यापक जागरुकता फैलाना तथा विशेष रूप से छात्रों और युवाओं को राष्ट्रीय विकास और जनकल्याण से जुड़े विषयों में सक्रिय रूप से जोड़ना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन एचएमआई के प्रिंसिपल कर्नल रजनीश जोशी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्रीय जागरुकता अभियानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत रहें ताकि वे स्वयं भी लाभान्वित हों और दूसरों को भी इसका लाभ दिला सकें।

सभा को संबोधित करते हुए एमके हाइट, सहायक निदेशक, सीबीसी, ने प्रभावी जन-संचार की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि यह नागरिकों की विकास पहलों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

ओसीओपी के उद्देश्यों पर विस्तृत सत्र प्रस्तुत करते हुए, सुश्री जेन नाम्छू, अतिरिक्त महानिदेशक, पीआईबी एवं सीबीसी, कोलकाता, ने सीबीसी के उस दायित्व पर प्रकाश डाला जिसके माध्यम से सरकारी नीतियों और विकास कार्यक्रमों की जानकारी समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाई जाती है। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने-अपने समुदायों में इन संदेशों का प्रसार कर एक अधिक जागरूक समाज के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।

निर्मल जॉय, संयुक्त आयुक्त, सीजीएसटी, ने जीएसटी 2.0 पर एक जानकारीपूर्ण सत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने इसके विभिन्न पहलुओं को छात्रों, प्रशिक्षुओं और स्थानीय प्रतिभागियों के लिए सरल भाषा में समझाया।

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में अजय कुमार प्रसाद, सीडीपीओ, दार्जिलिंग (अर्बन) सुमित कुमार शाह, विकास अधिकारी, पीएलआई, दार्जिलिंग डाकघर तथा श्रीमती लोचन थापा, प्रिंसिपल, रामकृष्ण बेसिक ट्रेनिंग कॉलेज, दार्जिलिंग शामिल थे। वक्ताओं ने विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और संस्थागत पहुंच से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

उद्घाटन दिवस की गतिविधियों के अंतर्गत एक रोचक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और जागरुकता का परीक्षण किया गया। इसके बाद सीबीसी (ई एंड एसबी) की गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आधारित एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने भारत की विविधता और एकता को सुंदर रूप में प्रदर्शित किया।

चार दिवसीय आईसीओपी के दौरान जागरुकता सत्र, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने वाली कई गतिविधियां जारी रहेंगी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics