नीतीश एक बार फिर एनडीए के तुरुप का इक्का बनकर उभरे : राजीव रंजन प्रसाद

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान का दूसरा और अंतिम चरण मंगलवार की शाम को समाप्त हो गया। इसके साथ ही एग्जिट पोल के कई अनुमान सामने आ गए। सभी सर्वेक्षणों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। इन अनुमानों को लेकर जनता दल ( JDU ) के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लहर थी। नीतीश एक बार फिर एनडीए के तुरुप का इक्का बनकर उभरे हैं। मतदाताओं ने उन पर आंख मूंदकर भरोसा किया है।

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद के मुताबिक पूरे बिहार में नीतीश की लहर थी। नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के तुरुप का इक्का बनकर उभरे हैं। मतदाताओं ने उन पर आंख मूंदकर भरोसा किया है। हम कह सकते हैं कि 14 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो विपक्ष खत्म हो जाएगा और हमारी सरकार भारी अंतर से बनेगी।

उन्होंने कहा कि, सभी एग्जिट पोल का सारांश यही है कि एनडीए की सरकार फिर बनेगी। वे (तेजस्वी यादव) भी सच्चाई जानते हैं। वे सिर्फ दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि महागठबंधन पूरी तरह से खत्म हो चुका है। जनता ने उन्हें नकार दिया है। जनता ने एनडीए और नीतीश कुमार पर अपनी मुहर लगा दी है और वही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

मतदान पश्चात सामने आए विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बंपर जीत मिलने का अनुमान है। मंगलवार को बिहार में मतदान का अंतिम चरण संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के कई अनुमान सामने आए हैं। इनके मुताबिक बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने जा रहा है और वह सरकार बनाने जा रही है।

पीपुल्स इनसाइट ने एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। पीपुल्स पल्स ने एनडीए को 133 से 159 सीटें दी हैं। मेट्राइज के अनुसार, एनडीए को 147 से 167 सीटें मिल सकती हैं। दैनिक भास्कर का अनुमान है कि एनडीए 145 से 160 सीटें जीत सकता है। जेवीसी पोल्स ने एनडीए को 135 से 150 सीटें मिलने की बात कही है।

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हुए। मतों की गणना 14 नवंबर को होगी और इसके साथ चुनाव के वास्तविक नतीजे सामने आ जाएंगे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics