पटना । बिहार के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है। शाम पांच बजे तक ही मतदाताओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मतदान खत्म होने के बाद 68.79 फीसदी वोटिंग हुई। आजादी के बाद पहली बार इतना मतदान हुआ है।
इसी कड़ी में बिहार भाजपा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्री आए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान ने चुनाव प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान स्पष्ट रूप से दिखा कि जिस तरह से जनमत पहले चरण में 65 फीसदी मतदान हुए। वहीं दूसरे फेज में 70 फीसदी से अधिक मतदान होने की संभावना है। बिहार के लोकतंत्र में आजादी के इतने दिनों के बाद पहली बार बिहार में आज की तारीख में इतना अधिक मतदान हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के युवा, महिला, ईबीसी, पिछड़े दलित समाज में जिस तरह मेंडेड स्वर्ण समाज के सभी साथी ने बिहार के निर्माण के लिए और बिहार के भविष्य के लिए अपना मतदान किया। अब बिहार ने रफ्तार पकड़ लिया है। जनता का जो रुझान है, हमारे उम्मीदवारों को जो जनता का प्यार और स्नेह मिला है, इससे स्पष्ट दिख रहा है कि 2010 के परिणाम को भी हम लोग ब्रेक करेंगे। इस बार फिर हम लोग एनडीए की सरकार बनाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
#anugamini
No Comments: