मतदान केंद्र पर साइकिल से पहुंचे विधायक डॉ. प्रेम कुमार, कहा- मतदान लोकतंत्र की आत्मा है

गया । बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री और गया शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने मतदान के दिन एक अनूठी मिसाल पेश की। वे गया शहर के बाटा मोड़ स्थित अपने मतदान केंद्र तक साइकिल चलाकर पहुंचे।

आम तौर पर नेताओं को सुरक्षा घेरे और वाहनों के काफिले में देखा जाता है, लेकिन डॉ. प्रेम कुमार के इस सादगीपूर्ण अंदाज़ ने लोगों का ध्यान खींचा। मतदान केंद्र बूथ संख्या 154 पर पहुंचकर उन्होंने मुस्कुराते हुए अपनी बारी का इंतजार किया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। हर नागरिक को अपने मत का अधिकार अवश्य प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वे साइकिल से इसलिए आए हैं ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण और सादगी अपनाने का संदेश दे सकें।

उनकी इस पहल ने न केवल मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश दिया। स्थानीय मतदाताओं ने मंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. प्रेम कुमार हमेशा से जनता से जुड़े नेता रहे हैं। उन्होंने यह भी अपील की कि हर मतदाता घर से निकलकर मतदान अवश्य करे, क्योंकि एक वोट देश और राज्य की दिशा तय करता है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics