पाकिम : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लड़कियों के लिए आज डीसी कार्यालय सभागार में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में उपस्थित जिला कलेक्टर अगवाने रोहन रमेश ने इस अवसर पर उपलब्धि प्राप्त करने वाली लड़कियों को उनके समर्पण, अनुशासन और खेलों में उत्कृष्टता के लिए बधाई देते हुए इस बात पर जोर दिया कि खेल न केवल शारीरिक शक्ति का निर्माण करते हैं, बल्कि युवतियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प का भी विकास करते हैं। उन्होंने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और बालिकाओं को मान्यता एवं प्रोत्साहन के माध्यम से सशक्त बनाने में विभाग के प्रयासों की सराहना की।
वहीं, उप निदेशक सह समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती दीकित लेप्चा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पहल के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए लड़कियों के सम्मान और सशक्तिकरण पर इसके फोकस पर प्रकाश डाला। उनके साथ, जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र की कुसुम शर्मा ने उपलब्धि हासिल करने वाली लड़कियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में खेल सम्मान प्राप्त करने वाली लड़कियों में फुर डिकी शेरपा (किकबॉक्सिंग), अभिस्ता बस्नेत (फुटबॉल), सुजोरला लेप्चा (ताइक्वांडो), रिकिला भूटिया (स्ट्रेंथ लिफ्टिंग) और अंबा महिला क्रिकेट टीम (क्रिकेट) शामिल रहे। इन्हें खादा, प्रशंसा पत्र और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बैज देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान, विजेताओं ने अपनी प्रेरक यात्रा, चुनौतियों और प्रेरणाओं को साझा किया। साथ ही, एक संवादात्मक सत्र भी हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: