गंगटोक : आज सामाजिक कल्याण विभाग; महिला, बाल एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण विभाग; तथा दिव्यांगजन कल्याण विभाग के मंत्री श्री सामदुप लेप्चा ने राजभवन, सिक्किम में राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने मंत्री की उपस्थिति में ‘विशेष ओलंपिक भारत चैप्टर, गंगटोक’ को 5 लाख रुपये की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। यह राशि दिव्यांगजनों के खेल, प्रशिक्षण एवं समावेशी विकास को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदान की गई है।
चेक प्रदान करते समय ‘विशेष ओलिंपिक भारत चैप्टर, गंगटोक’ के अध्यक्ष श्री कुबेर दाहाल तथा कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहे। राज्यपाल ने विशेष ओलिंपिक के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि यह सहयोग दिव्यांगजनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: