पूर्णिया में महागठबंधन प्रत्याशियों की जान को खतरा : पप्पू यादव

पूर्णिया । पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को अर्जुन भवन सांसद कार्यालय में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। पत्रकारों से बातचीत में निर्दलीय सांसद ने महागठबंधन के तीन उम्मीदवार रूपौली से बीमा भारती, धमदाहा से संतोष कुशवाहा और कसबा से इरफान की जान को खतरा बताया है। सांसद ने कहा कि पूर्णिया में निकली नोटों की बढ़ खेप लाई गई है, इसे इलेक्शन में खपाने की तैयारी है।

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में गुजरात से पैसा और अन्य संसाधन भेजे जा रहे हैं और कई चार्टर्ड फ्लाइट भी उतरे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिनों से पूर्णिया के एक बड़े होटल में गुजरात के ऑब्जर्वर के साथ गृहमंत्री की मीटिंग चल रही थी जहाँ पैसों का डम्पिंग किया गया। सांसद ने जाली नोटों से चुनाव प्रभावित करने की आशंका जताई है।

सांसद ने आगे कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों से ऑब्जर्वर और जवानों को बुलाया गया है, जो गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक मतदाताओं के मतदान में रुकावट पैदा कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो सुबह से ही कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

पप्पू यादव ने कहा कि वोटिंग मशीन के खराब होने पर दूसरी मशीन तभी लगाई जाए जब पोलिंग एजेंट संतुष्ट हों। उन्होंने धमदाहा विधायक लेसी सिंह पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके खिलाफ झूठे बयान देने का आरोप लगाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद ने कहा कि दमगड़ा में पांच अलग-अलग राज्यों की गाड़ियां पकड़ी गईं और शराब के नशे में दो लोग गिरफ्तार हुए। उन्होंने एनडीए समर्थक कार्यकर्ताओं पर महागठबंधन के समर्थकों के साथ मारपीट के भी आरोप लगाए और एक ऑडियो क्लिप सुनाकर बताया कि वोटरों को धमकाया जा रहा है।

पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी अपनी हार देखने लगे हैं, इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। मैं गोली-बारूद से नहीं डरता लेकिन गरीबों को कोई आंख नहीं दिखा सकता। उन्होंने कहा कि आज रात कयामत की रात हो सकती है और उनके समर्थकों के साथ मारपीट या कोई अनहोनी घटना हो सकती है।

पूर्णिया की सभी 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगी। वोटिंग के लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोमवार शाम तक ईवीएम लेकर मतदानकर्मियों को उनके आवंटित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। उनके साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर को भी भेजा गया है, जो ईवीएम मशीन खराब होने पर या कुछ तकनीकी गड़बड़ी के होने पर तत्काल समस्या का समाधान करेंगे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics