सिक्किम की शिक्षा प्रणाली होगी विश्व में सर्वश्रेष्ठ : सिंह तमांग तमांग

सोरेंग : सोरेंग जिले के दरामदिन विधानसभा स्थित बढ़ियाखोप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से निरंतर रूप से संचालित कौस्तुभ जयंती समारोह का आज भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग तमांग (गोले) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री राजू बस्नेत, विधान सभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक एमएन शेरपा, अन्य विधायकगण, विभागीय सलाहकार, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि, विद्यालय के पूर्व छात्र, शिक्षक–शिक्षिकाएं, विद्यार्थी तथा अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विद्यालय परिसर उत्साह, संस्कृति और शैक्षिक गौरव से ओतप्रोत दिखाई दे रहा था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री गोले द्वारा विद्यालय परिसर में स्थापित कौस्तुभ पिलर के अनावरण से हुई। उन्होंने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और समाज में दिए गए योगदान के प्रति सम्मान प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने विद्यालय के 75वें स्थापना दिवस पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि बढ़ियाखोप विद्यालय ने सात दशकों से अधिक समय से ज्ञान, संस्कार और समाजसेवा का दीप जलाए रखा है। यह पूरे समुदाय के लिए गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री गोले ने घोषणा किया कि अब राज्य की सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन अध्ययन प्रणाली को समाप्त कर ऑफलाइन शिक्षा पद्धति को ही मान्यता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षा को युगानुकूल बनाकर सिक्किम की शिक्षा प्रणाली को विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रणाली बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा में सुधार के परिणामस्वरूप इस वर्ष 600 से अधिक छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जो राज्य की प्रगति का प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने बढ़ियाखोप विद्यालय के कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए दिल्ली शैक्षिक भ्रमण की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव सहायता दे रही है।

मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षकों के स्थानांतरण की पुरानी पद्धति को समाप्त किया है। अब जिस विद्यालय में शिक्षकों की कमी है, वहां पर आवश्यकतानुसार नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई शिक्षकों को पीजीटी पद से पदोन्नति देकर गजेटेड पोस्ट पर पदस्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। दिल्ली, वेल्लोर और सिलीगुड़ी में सिक्किम वासियों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने घोषणा की कि अप्रैल 2025 से 14 वर्ष से कम आयु की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन नि:शुल्क दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पिंक सिटी रनर बस सेवा शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह सेवा मातृ शक्ति के सम्मान और सुविधा के लिए समर्पित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत कई अधोसंरचना परियोजनाएं धीमी गति से चल रही हैं, जिन पर अब विभागों को कड़ी निगरानी रखनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि देदक स्थित वृंदावन धाम का उद्घाटन मार्च 2025 तक किया जाएगा, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की शिकायतों और सुझावों को सीधे सरकार तक पहुंचाने के लिए कनेक्ट टू सीएम कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसका लाभ सभी नागरिकों को मिल रहा है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने नेपाली, भूटिया, लेप्चा आदि भाषाओं की झलक प्रस्तुत करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। नृत्य और गीत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय की प्रारंभिक यात्रा और अपने अनुभव साझा किए, जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 75 वर्षों की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत कीं। समारोह का प्रमुख आकर्षण ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रहा, जिसमें सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब और रेड पांडा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। विजेता टीम को 3 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 2 लाख रुपये सहित आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की गई। 29 अक्टूबर से शुरू हुआ यह बहुदिवसीय उत्सव खेलकूद, साहित्यिक प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विद्यालय के इतिहास पर प्रदर्शनी के साथ सम्पन्न हुआ। कौस्तुभ जयंती का यह ऐतिहासिक अवसर बढ़ियाखोप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गौरवशाली इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। यह समारोह विद्यालय, विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय के बीच एकता, प्रेरणा और गर्व का प्रतीक बनकर सदैव स्मरणीय रहेगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics