रोहतास । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को रोहतास जिले के नौहट्टा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के ‘नोट और वोट’ दोनों को बर्बाद कर दिया। खड़गे ने सभा में पहुंचने में हुई देरी का कारण भी पीएम मोदी को ही बताया। उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की उड़ान के कारण उन्हें एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। खड़गे ने कहा, सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जब तक प्रधानमंत्री की फ्लाइट नहीं उड़ती, कोई और उड़ान नहीं भर सकती ।
स्थानीय बीआरसी के सामने आयोजित इस महागठबंधन की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर झूठे वादे करने और देश के संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हित की जगह विदेश यात्रा और चुनाव प्रचार में व्यस्त रहते हैं – उन्हें देश के बारे में सोचने का समय नहीं, वे सिर्फ अधिकारियों की फाइलों पर हस्ताक्षर करते हैं।
खड़गे ने जनता से महागठबंधन प्रत्याशी मंगल राम को जिताने की अपील करते हुए कहा कि वे संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में हार्ट ऑपरेशन के बावजूद वे जनता के बीच इसलिए आए हैं क्योंकि “लोकतंत्र और स्वतंत्रता को बचाना” अब सबसे बड़ा उद्देश्य है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने हर खाते में ₹15 लाख, हर साल 2 करोड़ नौकरियां और किसानों को दोगुनी एमएसपी देने का वादा किया था, लेकिन ये सभी वादे झूठ साबित हुए। उन्होंने बढ़ती गैस की कीमतों, महंगाई और बेरोजगारी पर भी केंद्र सरकार को घेरा।
खड़गे ने नीतीश कुमार और भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा, नीतीश नौ बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन बिहार के लोग आज भी रोजगार के लिए गोवा, मुंबई और गुजरात जाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस “मनुस्मृति के रास्ते चलकर” दलितों और महिलाओं के अधिकारों को छीनना चाहते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो जीविका दीदियों को सरकारी दर्जा मिलेगा, आउटसोर्सिंग कर्मियों को स्थायी किया जाएगा, महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह, 200 यूनिट बिजली मुफ्त और पलायन मुक्त बिहार का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने पूर्व ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह पर 62 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए पूछा, नीतीश बताएं, बीस साल में बिहार के लिए क्या किया? सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, कृष्ण वारू, मनोज राम, मंगल राम, सुदामा राम, नागेंद्र यादव, सुभद्रा सिंह, शैलेश पांडेय सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
#anugamini
No Comments: