भाजपा राज में गरीबों की जेब खाली, अमीरों का भरा : अखिलेश यादव

औरंगाबाद । औरंगाबाद जिले के रफीगंज के आर.बी.आर. खेल मैदान में शुक्रवार को महागठबंधन की विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया। सभा को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बौर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह सीपीआई नेता रामस्वरूप यादव ने की।

सभा में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी डॉ. गुलाम शाहिद सहित कई नेताओं ने अखिलेश यादव को माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने युवाओं की नौकरियां छीन ली और महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि “भाजपा नौकरी छीनने वाली पार्टी है, उनके राज में गरीबों की जेब खाली और अमीरों का खजाना भर रहा है।

अखिलेश ने कहा कि बिहार में अब बदलाव तय है और आने वाले समय में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय, रोजगार और शिक्षा की नई शुरुआत होगी। मोकामा की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब “दुशासन की सरकार” से मुक्ति चाहती है।

सभा में अखिलेश यादव ने घोषणा की कि महागठबंधन की सरकार बनने पर जीविका समूह की महिलाओं को 30 हजार रुपए, वृद्धों को 2500 रुपए पेंशन और गरीब परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में खुशहाली और सम्मान का नया दौर शुरू होने वाला है।

सभा में प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव, रणविजय यादव, जिप सदस्य शंकर यादवेन्दू, प्रखंड अध्यक्ष विकी यादव, डॉ. संजय यादव, अरविंद यादव, मुखिया गुड़िया देवी समेत महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics