सोरेंग : जिले में आयोजित होने वाले आगामी माघे मेला 2026 की तैयारी के लिए आज स्थानीय ज़ूम फाटक से एक संयुक्त निरीक्षण किया गया। इसका उद्देश्य वार्षिक मेला समारोह के सुचारू और सफल संचालन हेतु तैयारियों के स्तर का आकलन करना और प्रभावी अंतर-विभागीय समन्वय सुनिश्चित करना था।
ज़ूम-सालघरी के विधायक एवं परिवहन व कौशल विकास सलाहकार मदन सिंचुरी के नेतृत्व में हुए इस निरीक्षण में सोरेंग जिला कलेक्टर धीरज सुबेदी, नामची जिला कलेक्टर अनुपा तामलिंग, सोरेंग के एडीसी (प्रथम) डीआर बिष्ट और जोरथांग एसडीएम योगेन स्यांगदेन भी मौजूद थे। उनके साथ सोरेंग जिले और जोरथांग के ओएसडी एवं अन्य अधिकारी भी इसमें शामिल हुए।
इस दौरान, एसआईआरडी एवं जनसंपर्क निदेशक विशाल मुखिया ने आयोजन स्थल का अवलोकन और योजना मानचित्र का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इसमें माघे मेला के दौरान प्रदर्शित किए जाने वाले विभिन्न स्टॉलों, मनोरंजक खेलों और अन्य गतिविधियों के लिए प्रस्तावित स्थानों के बारे में बताया गया।
वहीं, टीम ने सभी प्रस्तावित व्यवस्थाओं की सक्रिय समीक्षा करते हुए उन्हें बेहतर बनाने के लिए रचनात्मक सुझाव दिए। इस दौरान, मेला पहुंच मार्ग, यातायात प्रबंधन, स्टॉल व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा उपाय, कचरा प्रबंधन और जन सुविधाओं जैसे प्रमुख पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही, सभी संबंधित विभागों को एक सुव्यवस्थित और जीवंत उत्सव के आयोजन के लिए अपने-अपने प्रारंभिक कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
#anugamini #sikkim
No Comments: