माफिया उखड़ेगा नहीं बल्कि उसको उखाड़ना होगा : सीएम योगी

लखनऊ । लखनऊ के डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर आठ करोड़ की लागत से बनाए गए 72 फ्लैटों की योजना के लोकार्पण और लाभार्थियों को आवंटन पत्र वितरण के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा बयान दिया।

बुधवार को उन्होंने कहा, जो गरीबों, सार्वजनिक और सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा। उसको लेने के देने पड़ ही जाएंगे। यह उनके लिए साफ संदेश है जो सत्ता में रहते माफिया को गले लगाते हैं और मरने के बाद उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने जाते हैं। माफिया किसी का नहीं होता है। जो संरक्षण देते हैं वह समझ लें कि अब उत्तर प्रदेश में माफिया राज नहीं चलेगा। कांग्रेस और सपा के शासन में कुकरैल और गोमती के किनारे कब्जा कराया गया। मॉल बनाए गए।

सीएम योगी ने कहा, 2017 में प्रदेश की जिम्मेदारी संभालने के बाद माफिया पर शिकंजा कसना शुरू किया तो ऐसे-ऐसे लोग पैराकारी में उतर आए जो जनता का हितैषी होने की बात करते हैं, उनसे कहूंगा कि वह ऐसा करके अपने पैरों पर कल्हाड़ी मार रहे हैं। जो बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करेगा। गरीबों की जमीन पर कब्जा करेगा।

व्यापारियों का अपहरण करेगा। उसका यही हाल होगा। माफिया उखड़ेगा नहीं बल्कि उसको उखाड़ना होगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, बृजलाल, संजय सेठ, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई जनप्रतिनिधि व लखनऊ विकास प्राधिकरण से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे।

सीएम योगी ने आवंटियों को भरोसा दिया कि उनका यह आवास प्रधानमंत्री आवास योजना में कवर हो जाएगा तो और सस्ता हो जाएगा। अभी आवास 10.70 लाख रुपये का पड़ा है। पीएम आवास योजना में ढाई लाख की सब्सिडी मिलती है जो इस योजना में आवंटियों को नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा जिस प्राइम लोकेशन में यह फ्लैट है वहां इसकी कीमत आने वाले समय में एक करोड़ होगी।

सीएम योगी ने कहा, 2017 से तय किया था कि यूपी की नकारात्मक छवि बदलेंगे। अपराध-अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू करेंगे। साढ़े आठ वर्षों में बिना रुके, बिना झुके माफिया पर कार्रवाई की। माफिया संविधान का अपमान करते, कानून का मजाक उड़ाते, अधिकारी भी उनके सामने झुक जाते थे। यही नहीं पूर्व सरकारें भी ऐसे माफिया के सामने घुटने टेकती थीं। उन्होंने कहा कि पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, बुंदेलखंड क्षेत्र और हर जगह माफिया हावी थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है।

सीएम योगी ने कहा, माफिया के कब्जे वाली संपत्ति जब्त कर गरीबों के घर बनवाए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 60 लाख गरीबों को आवास दिए हैं। इसके आलवा 15 लाख करोड़ जमीनी निवेश हो चुका है। उत्तर प्रदेश अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश है। दंगे खत्म हुए और आज हर पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। दुनिया भर से उद्यमी निवेश को तैयार हैं। उन्होंने का कहा कि एकता वन, सरदार पटेल को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।

सीएम योगी ने कहा, लौहपुरुष सरदार पटेल का जीवन एकता, ईमानदारी और जनसेवा की प्रेरणा देता है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में सरदार वल्लभभाई पटेल इंप्लॉयमेंट सेंटर खुलेगा। क्लस्टर विकसित कर युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट कर उनके लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे नौजवान रोजी-रोटी की तलाश में बाहर न जाएं।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics