वोट चोरी की व्यवस्था का उपयोग बिहार में भी करने की तैयारी : Rahul Gandhi

'हरियाणा में 25 लाख फर्जी मतों से वोट चोरी की गई'

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय लोकतंत्र की हत्या करने के लिए वोट चोरी की जो व्यवस्था विकसित की गई है, उसका उपयोग बिहार विधानसभा चुनाव में भी किया जाएगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया। उन्होंने यह दावा करते हुए विस्तृत प्रस्तुति दी कि पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव चोरी किया गया था।

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी किए गए। उन्होंने कहा कि फर्जी फोटो, नाम और घर के पते के कई मतदाता जांच में मिले हैं। राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कई मतदाताओं के मकान नंबर शून्य होने पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि फर्जी मतदाताओं की कोई पहचान नहीं होती और फर्जी मतदाता वोट डालने के बाद गायब हो जाते हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि जांच में 500 मतदाताओं का एक ही पता पाया गया।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई लोगों की वीडियो क्लिप प्रसारित कराई, जिनमें वो लोग कह रहे थे कि उनकी वोट काट दी गई। नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव के दौरान 3.5 लाख मतदाताओं के वोट काटे गए।

राहुल गांधी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दो निर्वाचन आयुक्तों की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया, यह बहुत स्पष्ट है कि वोट चोरी के लिए कौन जिम्मेदार है। इन सज्जनों ने यह सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की कि कांग्रेस हरियाणा में चुनाव नहीं जीत सके। निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री (अमित शाह) के साथ साझेदारी की है और उन्होंने इस देश की लोकतांत्रिक बुनियाद को नष्ट कर दिया है। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाए कि चुनाव आयोग फर्जी नामों को मतदाता सूची से क्यों नहीं हटा रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे चुनाव निष्पक्ष होंगे और वे निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहते।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास ‘एच’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरा राज्य चुरा लिया गया है। हमें शक है कि यह सिर्फ अलग-अलग सीटों पर नहीं हो रहा है, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। हमें हरियाणा में अपने उम्मीदवारों से बहुत सारी शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है। हमने ऐसा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भी अनुभव किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर फोकस किया कि वहां क्या हुआ था, उसकी पूरी जानकारी लेने का फैसला किया।

राहुल गांधी ने एक मतदाता का उदाहरण देते हुए कहा कि डालचंद यूपी में भी वोटर हैं, हरियाणा में भी वोटर है। उनका बेटा भी हरियाणा में भी वोटर है, यूपी में भी वोट करता है। ऐसे हजारों की तादाद में लोग हैं, जिनका भाजपा से जुड़ाव है। मथुरा के सरपंच प्रह्लाद का नाम भी हरियाणा में कई जगह वोटर लिस्ट में है। राहुल गांधी ने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए बताया कि ये ब्राजीली मॉडल है और इसने सीमा, स्वीटी तो कभी किसी और नाम से 10 बूथों पर 22 बार हरियाणा चुनाव में वोट दिया।

उन्होंने दावा किया, हमारे सामने यह स्पष्ट है कि वोट चोरी अब एक व्यवस्था बन गयी है। यह औद्योगीकरण का रूप ले चुका है और इसका उपयोग किसी भी राज्य में किया जा सकता है। इसका उपयोग बिहार में होने जा रहा है और मुझे विश्वास है कि बिहार चुनाव के बाद हमें वही रिकॉर्ड मिलेंगे। राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा, एक देशभक्त भारतीय के रूप में यह मेरा कर्तव्य है और विपक्ष के नेता के रूप में मेरी भूमिका आपको हकीकत की उस दुनिया से अवगत कराना है जिसमें आप रह रहे हैं। विपक्ष कैसे आगे बढ़ता है, हम उस पर समन्वय करेंगे और मिलकर काम करेंगे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics