सीवान । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नॉमिनेशन का आज अंतिम दिन है। इसी क्रम में शुक्रवार को एनडीए की ओर से सीवान सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान समाहरणालय पहुंचकर अपना नॉमिनेशन दाखिल किया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के समक्ष 4 सेटों में किया नॉमिनेशन।
मंगल पांडेय के समर्थन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिवान पहुंचे। दोनों नेताओं के आगमन से शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
नामांकन के दौरान समाहरणालय परिसर में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर मंगल पांडेय का जोरदार स्वागत किया। पूरा परिसर मंगल पांडेय जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी रखी गई थी।
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि सीवान की जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है और सीवान को भी उसी विकास की धारा से जोड़ा जाएगा। नामांकन के बाद उन्होंने समर्थकों के साथ भव्य रोड शो निकाला, जिसमें सियासी माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया।
तीनों नेताओं ने सबसे पहले जेपी चौक पर पहुंचकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पुष्कर सिंह धामी और केशव प्रसाद मौर्य ने मंगल पांडेय को जीत का प्रतीक माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं।
माल्यार्पण के बाद तीनों नेता एक ही वाहन पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले। रोड शो जेपी चौक से प्रारंभ होकर रजिस्ट्री कचहरी, कागजी मुहल्ला, मौलेशरी चौक, स्टेशन रोड होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरा।
पूरा रास्ता उत्साहपूर्ण रहा। सड़क किनारे खड़े लोगों ने नेताओं पर फूलों की बारिश की और “मंगल पांडेय जिंदाबाद, पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद, केशव प्रसाद मौर्य जिंदाबाद” के नारे लगते रहे। युवा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे और बैनर लेकर विजय जुलूस का रंग और भी बढ़ा दिया।
रोड शो के दौरान नेताओं ने जनता से अपील की कि वे विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए एनडीए उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सिवान की जनता ने हमेशा भाजपा और एनडीए पर भरोसा किया है और इस बार भी सिवान नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा।
रोड शो के चलते शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती हर चौक-चौराहे पर रही ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। शुक्रवार को एनडीए की ओर से सीवान सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान समाहरणालय पहुंचकर अपना नॉमिनेशन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि नामांकन के उपरांत शहर के गांधी मैदान से भव्य आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यात्रा के दौरान मंगल पांडेय शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेंगे और जनता से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से पूरे जिले में एकता और विकास का संदेश दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की है ताकि यात्रा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
सीवान सदर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। भाजपा ने एक बार फिर मंगल पांडेय पर भरोसा जताया है और उन्हें जनता के बीच भेजा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भाजपा के इस दिग्गज नेता की आशीर्वाद यात्रा से चुनावी माहौल में कितना जोश देखने को मिलेगा।
#anugamini #bihar
No Comments: