दार्जिलिंग : पूर्व गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन प्रमुख और सांसद विनय तमांग (Binay Tamang) ने भारत सरकार द्वारा दार्जिलिंग, तराई, डुआर्स और पूरे गोरखा समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को मध्यस्थ नियुक्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
एक बयान जारी करते हुए, तमांग ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत सरकार का यह कदम दार्जिलिंग हिल्स, तराई, डुआर्स और गोरखा समुदाय के लिए राजनीतिक, संवैधानिक और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि गोरखा समुदाय के नेतृत्व, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और गैर-राजनीतिक संगठनों को एक साथ आकर एक सामूहिक मंच और स्पष्ट रोडमैप बनाना आवश्यक है, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के लिए सही दिशा खोजने की जिम्मेदारी सभी की है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बिना किसी हिंसा, दमन या जानमाल के नुकसान के इस मुकाम तक पहुंचना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। तमांग ने कहा कि भारत सरकार द्वारा की गई संवैधानिक पहल, जिसमें शांति और सहमति के माहौल में शीघ्र वार्ता शुरू करने की बात कही गई है जो सकारात्मक है। तमांग ने कहा कि मध्यस्थ की नियुक्ति ने सभी हितधारकों को शामिल करके समावेशी शासन और राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
तमांग ने कहा कि पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज कुमार सिंह की नियुक्ति में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित क्षेत्रों की सुरक्षा चिंताओं को भी ध्यान में रखा गया है। तमांग ने ज़ोर देकर कहा कि अब अंतिम चरण में सभी पक्षों को सकारात्मक सोच और एकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी हितधारकों से ‘विभाजन में नहीं, बल्कि रोडमैप तैयार करने में सक्रिय रहने’ का आह्वान भी किया।
#anugamini #darjeeling
No Comments: