अनुशासन, निष्ठा और नवाचार को अपनाएं युवा : एनबी दहाल

गेजिंग : गेजिंग स्थित पीएम श्री सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देंताम के शताब्दी समारोह का सातवां दिन आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ स्थानीय समुदाय ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में सड़क एवं पुल विभाग के मंत्री एनबी दहाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक एवं आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सुदेश कुमार सुबा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के चेयरमैन नवराज गुरुंग तथा जिला सदस्य एवं समारोह समिति के अध्यक्ष दिनेश गुरूंग भी मंच पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत और पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो ज्ञान और प्रबोधन का प्रतीक है। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला प्रस्तुत की, जिसमें सिक्किम की विविध सांस्कृतिक विरासत और विद्यालय की सौ वर्षीय गौरवशाली शैक्षणिक यात्रा का सुंदर प्रतिबिंब देखने को मिला। अपने संबोधन में मंत्री एनबी दहाल ने विद्यालय को 100 वर्षों की शिक्षा सेवा पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने शिक्षकों और पूर्व छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की यह उपलब्धि अनुशासन, समर्पण और निरंतर परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, निष्ठा और नवाचार को अपनाने का आह्वान किया ताकि वे आधुनिक युग की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें। श्री दहाल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सिक्किम के सरकारी विद्यालयों में आधारभूत ढांचे में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और सरकार भविष्य में भी शैक्षणिक सुविधाओं के उन्नयन के लिए हरसंभव सहयोग देगी।

मुख्य अतिथि ने आयोजन समिति और स्थानीय समुदाय के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यालय और समाज के बीच संबंधों को और मजबूत करते हैं तथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते हैं। दिनभर चले कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और खेल प्रतियोगिताओं ने उत्सव का उल्लास बढ़ाया। पूरे वातावरण में उत्साह और आनंद का माहौल बना रहा। कार्यक्रम में आरडीडी के ओएसडी श्री कृष्णा लेप्चा, एडीसी (विकास) सुरत गुरूंग, विद्यालय की प्राचार्या राज्यश्री लिम्बू, जिला और ग्राम पंचायत सदस्य, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षक, विद्यार्थी और पूर्व छात्र उपस्थित रहे। सभी की संयुक्त भागीदारी ने इस ऐतिहासिक अवसर को जिले के सबसे प्राचीन और जीवंत शैक्षणिक संस्थानों में से एक के लिए एक यादगार अध्याय बना दिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics