सब्जी हाट क्षेत्र की जिला प्रशासन ने की बैरिकेडिंग

आई लव गेजिंग का साइनेज बोर्ड भी लगा

गेजिंग : गेजिंग बाजार में प्रत्येक रविवार और गुरुवार को लगने वाले सब्जी हाट की सुरक्षा और सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आज महत्वपूर्ण कदम उठाया। जिला प्रशासन के नेतृत्व में सब्जी हाट क्षेत्र में फलाम की बैरिकेड लगाई गई और आई लव गेजिंग साइनेज बोर्ड लगाया गया।

जिलाधिकारी तेनज़िंग डी डेन्ज़ोंग्‍पा के मार्गदर्शन में यह कदम उठाया गया। बाजार में किसानों और उपभोक्ताओं की भीड़ के कारण सड़क पर दुर्घटना की आशंका रहती थी। अब सुरक्षा बाड़ के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं और उनके सामान को सुरक्षित रखा जाएगा, जबकि एक तरफ से वाहनों का आवागमन सहज रूप से सुनिश्चित किया गया है। जिलाधिकारी ने स्थल पर उपस्थित होकर कार्य का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि किसान सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए और बाजार को व्यवस्थित और आकर्षक बनाने के निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक छिरिंग शेरपा, नगर पंचायत के अध्यक्ष, पार्षद और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। आज ही गेजिंग बाजार में आई लव गेजिंग साइनेज बोर्ड भी स्थापित किया गया। इसका उद्देश्य बाजार को आकर्षक और आधुनिक शहर के रूप में प्रस्तुत करना है, ताकि स्थानीय और पर्यटक दोनों ही इस पहचान को गर्व से देख सकें। राज्य के अन्य बाजारों में यह अभियान पहले ही लागू हो चुका है। स्थानीय निवासी और बाजार में आने वाले किसान प्रशासन की इस पहल से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि अब उनकी उपज सुरक्षित रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और बाजार की व्यवस्था और सौंदर्य में सुधार हुआ है। जिला प्रशासन ने बताया कि भविष्य में गेजिंग बाजार में सड़क विस्तार, पार्किंग व्यवस्था और स्वच्छता में सुधार सहित और कई सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस पहल से किसान सुरक्षा सुनिश्चित होगी और बाजार की पहचान तथा सौंदर्य में एक नया अध्याय शुरू हुआ है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics