मंत्री राजू बस्नेत ने ‘सरदार@150 एकता मार्च’ का किया शुभारंभ

गंगटोक : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर सिक्किम सरकार के शिक्षा, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राजू बस्‍नेत (Raju Basnet) ने आज स्थानीय ताशीलिंग सचिवालय में राष्ट्रव्यापी ‘सरदार@150 एकता मार्च’ (Sardar@150 Unity March) का आधिकारिक शुभारंभ किया।

6 अक्टूबर को शुरू हुआ यह अभियान दो चरणों में चलाया जा रहा है। पहले चरण में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जिला स्तरीय पदयात्राएं होंगीं, जिनमें निबंध प्रतियोगिताएं, सेमिनार और नशा मुक्त भारत तथा गर्व से स्वदेशी आंदोलन के लिए संकल्प शामिल होंगे। वहीं, दूसरे चरण में 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक महाराष्ट्र में एक राष्ट्रीय पदयात्रा होगी, जिसमें गुजरात में सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसाद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पदयात्रा होगी।

इस पदयात्रा में देश भर के 138 युवा प्रतिभागियों के साथ सिक्किम के प्रत्येक छह जिलों से दो-दो मिलाकर कुल 12 युवा प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस दौरान प्रतिदिन सरदार गाथा कथावाचन सत्र और विकसित भारत प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।

आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री बस्‍नेत ने युवाओं, सरकारी अधिकारियों और आम लोगों से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सरदार@150 एकता मार्च में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से इस राष्ट्रव्यापी पहल में व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने का भी आह्वान किया।

वहीं, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के तहत माईभारत गंगटोक के उप निदेशक मंगल जाखड़ ने भी अभियान के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए सरदार पटेल द्वारा दर्शाई गई एकता की भावना को जगाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कार्यक्रम का विवरण भी साझा किया और युवाओं को डिजिटल पोर्टल पर पंजीकृत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में सिक्किम के खेल व युवा मामलों की सचिव यांगचेन डी तमांग; एनएसएस सिक्किम की संयुक्त निदेशक ललिता छेत्री, सिक्किम युवा विकास बोर्ड के उप निदेशक एसबी सुब्बा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics