विजय सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन, रोड शो में मौजूद रही रेखा गुप्ता

लखीसराय। उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को लखीसराय विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान माहौल पूरी तरह राजनीतिक उत्साह से भर गया था। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और दिल्ली से आई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहीं।

अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने विजय कुमार सिन्हा का फूल-मालाओं और नारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके बाद जमुई मोड़ से केआरके मैदान तक विशाल रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में एनडीए समर्थक शामिल हुए।

रोड शो में सीएम रेखा गुप्ता, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने एक ही वाहन में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। जगह-जगह समर्थकों ने फूल बरसाकर नेताओं का स्वागत किया और एनडीए के पक्ष में नारे लगाए। रोड शो के बाद केआरके मैदान में आयोजित जनसभा में नेताओं ने विपक्ष पर तीखे हमले किए।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के पास जनता के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है, जबकि एनडीए सरकार ने विकास और सुशासन के दम पर जनता का विश्वास जीता है। उन्होंने दावा किया कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, लखीसराय के विकास के लिए उन्होंने जो काम किए हैं, उसी विश्वास के आधार पर जनता एक बार फिर एनडीए को प्रचंड बहुमत देगी।

जनसभा में एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा मैदान उत्सव जैसा माहौल पेश कर रहा था। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रही। जनसभा के समापन पर नेताओं ने एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का संकल्प दोहराया।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics