निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव : गोपाल मंडल

पटना । गोपाल मंडल ने बुधवार को कहा कि वे गोपालपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। जीत के बाद अपना समर्थन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देंगे। उनका कहना था, हम नीतीश कुमार को ही अपना नेता मानते हैं। मंडल ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के बाहर चार घंटे तक प्रदर्शन किया, लेकिन जदयू के कुछ बड़े नेता वहां मौजूद होने के कारण उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने का मौका नहीं मिला। मुख्यमंत्री के करीब ऐसे तीन-चार नेता है जिनके वजह से मेरा टिकट काटा है।

गोपाल मंडल का आरोप है कि उन्होंने लगातार निशांत कुमार (नीतीश कुमार के पुत्र) को राजनीति में लाने का समर्थन किया था। कुछ जदयू के बड़े नेता इसे पसंद नहीं कर रहे थे, इसी के कारण उनका टिकट कट गया।

उसके साथ ही उन्होंने अभी भी कहा कि नीतीश कुमार के बाद इस पार्टी में कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो इस पार्टी को बचा ले इसलिए निशांत को राजनीति में आना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि जिनको पार्टी ने बुलो मंडल का टिकट दिया है, वे उनके सामने टिक नहीं पाएँगे। बुलो मंडल हवा में उड़ जाएंगे।

मंडल ने स्वीकार किया कि महागठबंधन की ओर से भी उन्हें ऑफर आया था, पर उन्होंने उसे ठुकरा दिया और साफ कहा कि वे निर्दलीय ही लड़ेंगे। जब उनसे पूछा गया कि आपका कई वायरल वीडियो हुआ था उनका टिकट कट गया, तो उन्होंने इसका खंडन किया और कहा, नहीं, ऐसी कोई बात नहीं।

सबसे विवादित बयान बंदूक को लेकर आया, जब पूछा गया कि क्या बंदूक वाले बयान के कारण टिकट कट गया, तो मंडल ने कहा, बंदूक तो हम लेकर चलते ही हैं। मान लीजिए अगर मेरे ऊपर कोई खतरा आ गया, हमारे हाथ में बंदूक रहेगा तो हम देना शुरू कर देंगे।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics