गंगटोक : सिक्किम राज्य के 50 वर्ष पूरे होने पर राज्य के खेल व युवा मामलों के विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप आज स्थानीय बॉक्सिंग हॉल में खेल उत्कृष्टता और युवा उत्साह के जोशीले प्रदर्शन के साथ संपन्न हुई।
समापन समारोह में ग्रामीण विकास एवं सहकारिता मंत्री अरुण उप्रेती (Arun Upreti) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ, जीएमसी डिप्टी मेयर छिरिंग पाल्देन भूटिया, सिमफेड अध्यक्ष तेनजिंग दोरजी भूटिया और राज्य युवा विकास बोर्ड के अध्यक्ष बसंत योंजन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता में सिक्किम के सभी जिलों से 12 लड़कियों और 39 लड़कों सहित कुल 51 युवा एथलीटों ने अंडर-17 जूनियर के विभिन्न भार वर्गों में भाग लिया।
इस अवसर पर मंत्री उप्रेती ने राज्य भर में बढ़ती खेल संस्कृति पर गर्व व्यक्त करते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार का ग्राम-स्तरीय टूर्नामेंट और जमीनी स्तर के विकास पर निरंतर ध्यान युवा प्रतिभाओं को पोषित करने में सहायक रहा है।मंत्री ने कहा कि सिक्किम की खेल यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही है, एथलीट लगातार राष्ट्रीय पदक जीत रहे हैं और राज्य को पहचान दिला रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि निरंतर प्रयास और प्रोत्साहन से सिक्किम जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत में सफलता प्राप्त करेगा। उन्होंने आयोजन समिति के उत्कृष्ट समन्वय और खेलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की भी सराहना की और सभी प्रतिभागियों को भविष्य में निरंतर उत्कृष्टता के लिए शुभकामनाओं के साथ अपने संबोधन का समापन किया।
वहीं, सिमफेड अध्यक्ष तेनजिंग भूटिया ने युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने हेतु एक मंच प्रदान करने हेतु आयोजकों की सराहना की। उन्होंने विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को इस चैंपियनशिप को सीखने और आगे बढ़ने के एक मूल्यवान अवसर के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें अनुशासित, जिम्मेदार और लक्ष्य-उन्मुख व्यक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
भूटिया ने कहा कि युवाओं को खेलों और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करके, समाज उन्हें नकारात्मक प्रभावों से दूर कर सकता है और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक विकास की ओर निर्देशित कर सकता है। प्रतियोगिता में अंडर-17 जूनियर लड़कों के वर्ग में गंगटोक जिला विजेता और पाकिम जिला उपविजेता रहा। वहीं, लड़कियों के वर्ग में नामची और मंगन जिला क्रमश: विजेता और उपविजेता रहे।
इससे पहले, कार्यक्रम की शुरुआत खेल व युवा मामलों के राज्य नोडल अधिकारी सह संयुक्त निदेशक जिग्मी योडजर लेप्चा के स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुई। कार्यक्रम में विभागीय सचिव यांगचेन डी. तमांग, मुख्य अभियंता मिलन प्रधान, अतिरिक्त निदेशक आर. बी. विश्वकर्मा, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संध्या गुरुंग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: