नामची : नामची के महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की ओर से आज डुमिगांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का समापन समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से प्रारंभ हुआ था, जिसका उद्देश्य समाज में पोषण संबंधी जागरुकता को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असांगथांग-सालघारी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य दोरजी भूटिया ने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को कनेक्ट टू सीएम एवं मुख्यमंत्री योजना समेकित प्रबंधन प्रणाली जैसी जनहितकारी पहलें शुरू करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ये प्लेटफ़ॉर्म राज्य में सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं, जो जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हैं। अपने संबोधन में श्री भूटिया ने संतुलित आहार और स्थानीय उत्पादों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है। हर व्यक्ति को पौष्टिक भोजन, नियमित व्यायाम और स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
कार्यक्रम में नामची के सीडीपीओ लक्ष्मण तमांग ने 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की थीम पोषण भी, पढ़ाई भी पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत चीनी एवं तेल के सेवन में कमी, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं, पुरुषों में पोषण जागरूकता, वोकल फॉर लोकल पहल, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान विषयों पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने समय पर टीकाकरण, शिशु आहार और पीएम पोषण योजना के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से अब लाभार्थियों की सटीक पहचान और योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन संभव हो सकेगा।
विभाग की सहायक निदेशक (पोषण) सुश्री सोफिया लेप्चा ने संतुलित आहार की महत्ता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ओमेगा-3 फैटी एसिड मस्तिष्क के विकास एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने चीनी एवं तेल के सेवन को सीमित करने और नियमित व्यायाम अपनाने की सलाह दी। स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र की एमएलएचपी सुश्री ए लेप्चा ने एनीमिया के लक्षण, प्रकार और रोकथाम पर जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वरिष्ठ नागरिकों को समाज में उनके योगदान के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं, स्थानीय अनाज एवं बाजरे से बने पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में रोशन सुब्बा (पंचायत सदस्य), संजय कुमार राई (एचईओ, आईईसी सेल, जोरथांग), महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के अधिकारी, बीके शर्मा (प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नंदुगांव), सुश्री एग्नेस प्रधान (इंचार्ज, पैराडाइम इंस्टीट्यूट), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं पर्यवेक्षण आईसीडीएस पर्यवेक्षक बिधान राई (नामची-1 जोन, नामची ग्रामीण परियोजना) के नेतृत्व में किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: