गेजिंग : राज्यव्यापी लाभ वितरण अभियान के तहत आज स्थानीय क्योंगसा स्टेडियम में यांगथांग क्षेत्र के लाभार्थियों को सिक्किम आमा सशक्तिकरण योजना और सिक्किम आमा सहयोग योजना के तहत चेक सौंपे गए।
इस अवसर पर यांगथांग के क्षेत्रीय विधायक सह राज्य के आवास व भवन मंत्री भीम हांग लिंबू, आरडीडी अध्यक्ष नारायण खतिवाड़ा, ओएसडी पूजन राई, ओएसडी सुनु हंगमा सुब्बा, गेजिंग जिला कलेक्टर तेनजिंग डेन्जोंगपा, बीडीओ गराप दोरजी भूटिया, जिला सदस्य, पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य भी हितधारक उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में गेजिंग बीडीओ ने अपने स्वागत भाषण में योजनाओं के उद्देश्यों और लाभों को रेखांकित किया। वहीं, अपने मुख्य भाषण में मुख्य अतिथि भीम हांग लिंबू ने महिला कल्याण एवं समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री के प्रति इन योजनाओं की संकल्पना और शुभारंभ के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद, उन्होंने लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए।
इस अवसर पर, डीसी ने स्वच्छता शपथ दिलाई और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए माताओं को सशक्त बनाने और जिले में महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक भागीदारी को मजबूत करने में इन योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनसमूह की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों द्वारा जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुति भी पेश की गई।
#anugamini #sikkim
No Comments: