सेवा पखवाड़ा पर सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित

गंगटोक : सेवा पखवाड़ा समारोह के उपलक्ष्य पर स्थानीय स्वर्ण जयंती मैत्रेय मंजरी पार्क स्थित उत्सव प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को लाभ वितरित किए।

इसके तहत, शहरी विकास; ग्रामीण विकास; श्रम; महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग; समाज कल्याण; सहकारिता; पशुपालन और अन्य विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मान प्राप्त हुए।

शहरी विकास विभाग के अंतर्गत सात शहरी स्थानीय निकायों में कार्यरत 75 सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। वहीं, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत खरीदी गये मल निकासी वाहनों की चाबियां मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को सौंपी गईं।

शहरी विकास विभाग की नमस्ते योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड सौंपे गए। तीन सीवर लाइन और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों (एसएसडब्ल्यू) को प्रधानमंत्री जन आरोग्य बीमा कार्ड सौंपे गए, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकेंगे। सिक्किम शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत 1937000 रुपये की लागत से निर्मित इकाइयों के ब्लूप्रिंट और चाबियां सौंपी गईं। सतत विकास के नौ विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत इकाइयों को 111111 रुपये के चेक सौंपे गए।

इसके अलावा, श्रम विभाग के बीओसीडब्ल्यू कल्याण योजना के अंतर्गत कुल 10 हजार श्रमिकों को वित्तीय सहायता का लाभ मिला। सिक्किम आमा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत गंगटोक और श्यारी निर्वाचन क्षेत्रों के 990 लाभार्थियों और संघ के 121 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए। दिव्यांगों के विवाह हेतु 200000 रुपये के चेक सौंपे गए। मेधावी दिव्यांगजन छात्रों, कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपरों को छात्रवृत्ति भी प्रदान किया गया।

साथ ही, नशा मुक्त भारत अभियान पुरस्कार विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।  पुनर्वास प्रतिभा प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेताओं को टोकन/प्रमाण पत्र और वाटर प्यूरीफायर प्रदान किए गए। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सिक्किम आम सहयोग योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 4 पूर्ण एलपीजी सिलेंडर प्राप्त करने के लिए 4400 रुपये के चेक प्रदान किए गए। सहकारिता विभाग के तहत परिवहन एवं विपणन अनुदान के चेक सौंपे गए।

पशुपालन विभाग के तहत राज्य सिक्किम दुग्ध संघ निधि के अंतर्गत लाभार्थियों को 120 लीटर मिल्क कैन कूलर सौंपे गए। वहीं, केंद्रीय राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मोटर चालित चारा कटर निम्नलिखित को सौंपे गए। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गैर सरकारी संगठनों को 1 लाख रुपये के सरकारी अनुदान सौंपे गए। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोषण आहार टोकरी का वितरण हुआ। इसके साथ आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए गए, जिससे 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक 5 लाख रुपये का उपचार प्राप्त कर सकेंगे।

वहीं, धार्मिक विभाग के तहत गुंबा और मंदिरों को चेक वितरण किए गए। शिक्षा विभाग के प्रधानमंत्री पोषण योजना-368 स्कूलों को एलपीजी गैस के कूपन वितरित किए गए।

प्रधानमंत्री श्री विद्यालयों को विज्ञान किट वितरित किए गए। वन विभाग के सिक्किम शिशु समृद्धि योजना के अंतर्गत सावधि जमा राशि का वितरण, जिसमें राज्य सरकार की पहल ‘मेरो रुख, मेरो संतति’ में भाग लेने के लिए लाभार्थियों को 10,800 रुपये दिए जाएँगे, जहाँ लाभार्थी अपने बच्चों के नाम पर 108 पेड़ लगाएंगे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics