पाकिम : पारखा स्थित ब्लॉक प्रशासनिक केंद्र में आज सिक्किम आमा सशक्तिकरण योजना और सिक्किम आमा सहयोग योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक एवं महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन कल्याण विभाग की सलाहकार श्रीमती पामिन लेप्चा रहीं।
अपने संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य केवल वित्तीय सहायता देना ही नहीं, बल्कि परिवारों को सशक्त बनाना, गरिमा प्रदान करना और दीर्घकालिक सशक्तिकरण के अवसर सृजित करना है। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं महिलाओं और उनके परिवारों की तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उनके सामाजिक-आर्थिक स्थायित्व को भी सुनिश्चित करती हैं। आमा सशक्तिकरण योजना के तहत कुल 990 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए। आमा सहयोग योजना के अंतर्गत 100 लाभार्थियों को सहायता दी गई।
लाभार्थी नाथांग-माचोंग निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत इकाइयों जैसे रिवा माचोंग, लिंकी परखा, लातुक बरापथिंग, पाकिम याकतेन, पाचे सामसिंग और रोलप लामाटेन से थे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्रीमती लाडेन लामु भूटिया, विधायक के ओएसडी एमबी गुरुंग, बीडीओ पारखा केवल शर्मा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर विधायक श्रीमती लेप्चा ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे प्राप्त सहायता का सही उपयोग करें और इसे स्वावलंबन व सामुदायिक विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखें।
#anugamini #sikkim
No Comments: