मंगन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समूचे देश के साथ राज्यव्यापी सेवा पखवाड़ा के तहत जंगू क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर, जंगू बीएसी में क्षेत्र के लाभार्थियों को सिक्किम आमा सशक्तिकरण योजना और सिक्किम आमा सहयोग योजना के चेक वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सह राज्य के वन व पर्यावरण, खान व भूविज्ञान मंत्री पिंछो नामग्याल लेप्चा उपस्थित थे। उनके साथ मंगन उपाध्यक्ष सोनम किपा भूटिया, बागवानी अध्यक्ष ओंगकित लेप्चा, भूमि राजस्व व आपदा प्रबंधन ओएसडी उगेन लेप्चा, खाद्य व नागरिक आपूर्ति ओएसडी ताशी थेंडुप लेप्चा, विधायक के ओएसडी रोशन लिम्बू, जोंगु एसडीएम गिदोन लेप्चा, बीडीओ डॉ महिंद्रा तमांग, एसबीएस शाखा प्रबंधक टीएन छेत्री, जिला एवं ग्राम पंचायत सदस्य तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। जंगु बीडीओ डॉ महिंद्रा तमांग के स्वागत भाषण से शुरु हुए कार्यक्रम में योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी।
वहीं, समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री लेप्चा ने ऐसी कल्याणकारी पहलों को आगे बढ़ाने में नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने निवासियों से अपने परिवारों को अप्रत्याशित चिकित्सा खर्चों से बचाने के लिए स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में नामांकन कराने का आग्रह किया। साथ ही, सामूहिक प्रयास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में विकास बढ़ाने में समुदाय के निरंतर सहयोग का आह्वान किया और जन सेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
आज के कार्यक्रम में सिक्किम आमा सहयोग योजना के तहत 99 महिलाओं को सहायता प्रदान की गई, जबकि सिक्किम आमा सशक्तिकरण योजना के तहत 990 महिलाओं को शामिल किया गया। इससे पहले, स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम पासिंगडांग के शाखा प्रबंधक टीएन छेत्री ने लाभार्थियों को योजना के तहत वित्तीय सहायता के विवेकपूर्ण उपयोग की सलाह दी। उन्होंने लाभार्थी माताओं से बचत की आदत डालने और पर्याप्त बैंक बैलेंस बनाए रखने का आग्रह किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: