अमेरिका संवेदनशील मोड़ पर, ट्रंप ने देश को बांटा : ओबामा

वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका में बीते दिनों कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या कर दी गई। इस मामले के चलते ट्रंप प्रशासन पर सैकड़ों सवाल खड़े हो रहे है। आरोप-प्रत्यारोप भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब इस मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बरात ओबामा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चार्ली किर्क की हत्या के बाद और भी स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका के संवेदनशील मोड़ पर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को और ज्यादा विभाजित कर दिया है, बजाय इसके कि वे लोगों को साथ लाने का काम करें।

मामले में ओबामा ने मंगलवार को पेंसिलवेनिया के एरी में एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे लोकतांत्रिक सिस्टम की सबसे बड़ी बात यही है कि हम एक-दूसरे से असहमत हो सकते हैं, लेकिन हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए। चाहे वह कोई भी हो, अगर हिंसा होती है तो वह हम सब के लिए खतरा है। इस दौरान ओबामा ने ट्रंप के उस रुख की भी आलोचना की जिसमें वे राजनीतिक विरोधियों को कीट और दुश्मन कहते हैं। उन्होंने कहा कि यह भाषा देश में एक बड़ी समस्या को दर्शाती है।

बता दें कि चार्ली किर्क, जो कंजर्वेटिव राजनीति में एक प्रमुख नाम थे, ट्रंप के करीबी भी थे। किर्क की हत्या के बाद ट्रंप ने रेडिकल लेफ्ट के खिलाफ सख्त कदम उठाने की धमकी दी, जिससे लोगों को डर है कि वे राजनीतिक विरोध को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

ओबमा ने आगे कहा कि वे किर्क की राजनीतिक सोच से सहमत नहीं थे, लेकिन उनकी हत्या एक दुखद घटना है और वे उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं रखते हैं। ओबामा ने हाल ही में मिनेसोटा में हुई एक और राजनीतिक हत्या का भी जिक्र किया और कहा कि राजनीतिक हिंसा लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।

ओबामा ने ट्रंप प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय गार्ड की तैनाती की भी आलोचना की। साथ ही उन्होंने कहा कि फेडरल एजेंटों द्वारा पहचान जांच जैसे कदम लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ हैं और यह देश के लिए खतरनाक है। इस दौरान उन्होंने यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स की तारीफ की, जिन्होंने इस घटना पर शांति और सभ्यता की बात की। ओबामा ने कहा कि भले ही वे कॉक्स से कई मुद्दों पर असहमत हों, लेकिन उनका यह संदेश कि हम असहमत हो सकते हैं लेकिन सभ्य तरीके से संवाद करना चाहिए, एक अच्छा उदाहरण है। मामले में आरोपी टायलर रॉबिन्सन ने कोर्ट में अपनी पहली सुनवाई की, जहां उनकी हत्या के आरोपों पर वकील नियुक्त किया गया है।

वहीं दूसरी ओर ट्रंप प्रशासन ने बाराक ओबामा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी और देश में बढ़ती दुश्मनी के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने कहा कि ओबामा ने अमेरिका में राजनीतिक विभाजन को बढ़ावा दिया है। उन्होंने बयान में कहा कि ओबामा ने हर मौका लिया अमेरिका में मतभेद बढ़ाने और लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद भी, कई अमेरिकियों को लगा कि ओबामा ने देश को जोड़ने की बजाय उसे बांट दिया।

#anugamnini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics