विकसित भारत के लिए अधिक ऊर्जा के साथ काम करूंगा : पीएम मोदी

नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई संदेश मिले। कई देशों के नेताओं समेत जनता ने भी उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके लंबे और सुखमय जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने जन्मदिन पर मिले बधाई संदेशों से अभिभूत हुए। उन्होंने इसके लिए जनता का आभार जताया। साथ ही विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिक ऊर्जा के साथ काम करने का संकल्प दोहराया।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि जनशक्ति का आभार। देश-विदेश से मुझे मिली अनगिनत शुभकामनाओं, आशीर्वादों और स्नेह संदेशों से मैं सचमुच अभिभूत हूं। यह स्नेह मुझे शक्ति और प्रेरणा देता है। इसके लिए मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने लिखा कि आपने जो अनगिनत शुभकामनाएं और मुझ पर जो विश्वास जताया है, वह मेरे लिए अपार शक्ति का स्रोत है। मैं इन्हें सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए हम सब मिलकर जो काम कर रहे हैं, उसके लिए भी एक आशीर्वाद मानता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि विकसित भारत के अपने सपने को साकार करने के लिए और भी अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करता रहूंगा। मैं व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाओं का उत्तर नहीं दे पाया हूं, लेकिन मैं फिर कहूंगा। इस स्नेह ने मेरे दिल को गहराई से छू लिया है। मैं सभी के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की कामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि पूरे भारत में लोग विभिन्न सामाजिक सेवा कार्य कर रहे हैं, जिनमें से कई आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे। हमारे लोगों में निहित यही अच्छाई हमारे समाज को जीवित रखती है और हमें आशा और सकारात्मकता के साथ सभी चुनौतियों का सामना करने का साहस देती है। मैं उन सभी का अभिनंदन करता हूं जो ऐसे प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने फ़ोन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने अगले वर्ष भारत में आयोजित होने वाले अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए अपना निमंत्रण दोहराया।

दुबई का बुर्ज खलीफा रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी तस्वीरों से जगमगा उठा।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics