घुसपैठियों के दम पर चुनाव जीतना चाहता है विपक्ष : अमित शाह

'पीएम ने देशवासियों की उम्मीदें पूरी की'

राजेश अलख

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के मौके पर सेवा पखवाड़ा के तहत दिल्ली सरकार की करीब 1723 करोड़ रुपये की 17 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केन्द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और दिल्ली कैबिनेट के मंत्रियों की मौजूदगी में अमित शाह ने कहा कि देश के हर नागरिक और दुनियाभर में पीएम के दीर्घायु होने व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जब से मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब से पूरा देश 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाता आ रहा है। इसमें देशभर की ग्राम पंचायतें, जिला पंचायतें, राज्य सरकारें और केंद्र के कार्यालय गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू करते हैं। दिल्ली सरकार के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 17 जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू हो रही हैं। बीते 11 साल में पीएम ने देश के 60 करोड़ गरीबों को सुविधाएं दी हैं। साथ ही, 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में किसी भी पार्टी की सरकार रहने पर पीएम ने कभी भेदभाव नहीं किया। दिल्ली को जो मिलना चाहिए था हमेशा उससे ज्यादा ही दिया। पिछली सरकारें दिल्ली के साथ भेदभाव करती थीं। पीएम मोदी की लाई 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना को दिल्ली की पिछली सरकार ने लागू नहीं किया। अब रेखा सरकार के जरिये दिल्लीवासियों को ये सुविधा मिलनी शुरू हुई है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश की लंबे समय से इच्छा थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने। पीएम मोदी के कार्यकाल में भव्य मंदिर बना। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर, करतारपुर साहिब कॉरिडोर जैसे लंबित मसले हल किए गए। कश्मीर से धारा 370 को हटाने का काम किया। उनके कठिन परिश्रम से भारत विश्व की 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया हैं। 2027 तक हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। पीएम ने तय किया है कि 15 अगस्त 2047 को भारत हर क्षेत्र में विश्व में नंबर वन हो।

गृहमंत्री ने नरेला-बवाना वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की शुरुआत भी की। शाह ने बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली में कूड़े के पहाड़ से बिजली बनाएगी। उन्होंने जीएसटी को 28 और 18 प्रतिशत की जगह 5 प्रतिशत और शून्य प्रतिशत करने की बात भी की। उन्होंने कहा कि इससे आम उपयोग की 395 वस्तुओं से कर शून्य या 5 फीसदी होगा। उन्होंने लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की।

गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से पूछा कि क्या हमारी मतदाता सूची से घुसपैठियों को हटाना चाहिए या नहीं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकालकर किसे बचाना चाहते हैं। वे घुसपैठियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं। विपक्षी पार्टी चाहती है कि घुसपैठिये हमारी मतदाता सूची में बने रहें। विपक्षी पार्टी को भारत के लोगों पर भरोसा नहीं है। उनकी पार्टी एसआईआर और मतदाता सूची को शुद्ध करने के अभियान का समर्थन करती है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को एक विकसित देश की राजधानी की तरह विकसित करना चाहते हैं। उन्होंने जिस तरह गुजरात को विकास के पहले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है, उसी तरह वे दिल्ली को भी विकसित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज से 15 दिन तक शुरू होने वाली हर योजना दिल्ली के लोगों को एक बेहतर जीवन देने का काम करेगी।

केंद्र की ओर से दिल्ली को 68 लाख जनधन खाते, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 2500 करोड़ रुपये, लाखों घरों को नल से जल की सुविधा, 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक, 1100 आयुष्मान मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2700 करोड़ रुपये और 30,000 करोड़ रुपये की लागत से आरआरटीएस जैसी विशेष सुविधाएं मिली हैं। कर्तव्य पथ पर रेखा गुप्ता के नेतृत्व में ‘सेवा संकल्प वॉक’ भी आयोजित की गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने रक्तदान कर दूसरे लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics