पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत बना दुनिया के लिए प्रेरणा : सीएम योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पीएम को प्रदेशवासियों की ओर से जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 2 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें विविध रचनात्मक कार्य होंगे। पीएम मोदी दुनिया के सबसे दूरदर्शी और लोकप्रिय नेता हैं। जो भारत कभी पिछलग्गू माना जाता था, आज अपने आत्मविश्वास से सबको प्रेरित कर रहा है।

सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलताएं हासिल की हैं। गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं, दलित और वंचित समाज को प्राथमिकता देने से व्यापक परिवर्तन आया है। बीते 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ पाए हैं। अयोध्या में 500 वर्षों के बाद रामलला का भव्य मंदिर बना। काशी विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण दुनिया को आकर्षित कर रहा है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का कायाकल्प हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना समेत अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भारत ने सबसे बेहतरीन प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत किया। सिर्फ 9 महीनों में कोविड वैक्सीन विकसित की। दर्जनों मित्र देशों को भी फ्री में वैक्सीन देकर बेहतरीन कूटनीतिक उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का पहला चरण स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान है। भारतीय जनता युवा मोर्चा हर जिले में रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश सभी आपस में जुड़े हुए लक्ष्य हैं। इन्हें हासिल करने के लिए पीएम मोदी का विजन 2047 हमें मार्गदर्शन देता है। वहीं 21 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन प्रदेश के 17 महानगरों में किया जाएगा।

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का सीएम ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के बाल्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के पूरे सफर को दर्शाया गया है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे दूरदर्शी व लोकप्रिय नेता हैं। जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पीएम ने हमेशा अपने जन्म दिवस को समारोह के रूप में न मनाकर सेवा दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जनमानस से व्यक्त की। उन्होंने भारत माता का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।

उप मुख्यमंत्री ने सुशांत गोल्फ सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। जीपीओ पार्क में आयोजित सेवा पखवाड़ा में प्रतिभाग किया। अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू में आठवें राष्ट्रीय पोषण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को सुना।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics