रोजगार, सम्मान और सुरक्षा देने वाला बिहार देंगे : तेजस्वी

'नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं'

पटना । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का आज दूसरा दिन है। देर शाम उन्होंने बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार 20 साल पुरानी खटारा सरकार बदलनी है। इससे पहले मोकामा में जनसभा में तेजस्वी ने बिना नाम लिए छोटे सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि, यहां लोग बंदूक बांट रहे हैं, लेकिन हम कलम बांट रहे हैं।

तेजस्वी यादव अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान मोकामा में घोड़े पर सवार होकर रोड शो करते नजर आए। उन्होंने बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा, उनकी योजनाओं को ‘नकलची’ और ‘चीटर’ बताया। तेजस्वी ने दावा किया कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी, जो बिहार में रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और पलायन रोकने का काम करेगी।

बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए, राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के साथ सियासी पारा बढ़ा दिया है। इस यात्रा के दौरान तेजस्वी ने पूर्व विधायक अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में घोड़े पर सवारी कर एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। इसके बाद, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र बख्तियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने सरकार की नीतियों को लेकर कई आरोप लगाए और दावा किया कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

तेजस्वी यादव ने कहा, कहीं भी हम जा रहे हैं तो हजारों हजार लोग इस यात्रा को समर्थन देने सड़क पर पहुंच रहे हैं। बिहार की पूरी जनता मौजूदा सरकार से आक्रोशित है। भ्रष्टाचार बढ़ गया है, ब्लॉक थाने में घुसखोरी बढ़ गई है। अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

मोकामा में रोड शो के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो लोगों को रोजगार मिलेगा, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और राज्य से हो रहे पलायन पर रोक लगेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा, चुनाव आयोग के साथ मिलकर बिहार के लोगों से मतदान का अधिकार छीन रही है।

तेजस्वी यादव ने बख्तियारपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे उनकी जनसभाओं में घोषित कल्याणकारी योजनाओं के विचारों की नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनकी योजनाओं को चुरा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को ‘धोखेबाज’ और ‘नकलची’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार लोगों को ‘स्मार्ट प्रीपेड मीटर’ के जरिए धोखा दे रही है, जिसे उन्होंने ‘चीटर मीटर’ करार दिया। तेजस्वी के अनुसार, इन मीटरों से लोगों को भारी बिजली बिल मिल रहे हैं, जिससे वे आर्थिक बोझ तले दब रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है और महागठबंधन की योजनाओं की नकल कर रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा, जो भी योजनाएं मैं लोगों के कल्याण के लिए घोषित करता हूं, वे उन्हें अपना लेते हैं। उन्होंने ‘माई बहन मान योजना’ की घोषणा की थी। इसके तहत बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हर महिला को उसके बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपये मिलेंगे। नीतीश कुमार ने अब महिलाओं के लिए 10,000 रुपये का एकमुश्त लोन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ महिलाओं के वोट पाने के लिए ऐसी योजनाएं लेकर आते हैं। इसलिए वे उन्हें मुख्यमंत्री नहीं, ‘चीट मिनिस्टर’ कहते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं है। वे सिर्फ आरजेडी के वादों की नकल कर रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने विधवाओं, बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों के लिए 1,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था। नीतीश कुमार ने इसे केवल 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि नीतीश कुमार ने यह काम पिछले 20 सालों में क्यों नहीं किया।

तेजस्वी यादव ने जनता से उन्हें समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने कई कल्याणकारी उपायों का वादा किया जो महागठबंधन की सरकार बनने पर किए जाएंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बिहार में रोजगार पैदा करके पलायन को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा, हम बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे। खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां और उद्योग स्थापित करेंगे। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और अपराध-मुक्त और भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार मिलेगी।

तेजस्वी यादव ने भीड़ से कहा, महागठबंधन की सरकार बनाने में मेरा समर्थन करें। हम आपको ऐसा बिहार देंगे जो रोजगार, सम्मान और सुरक्षा देगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे बिहार को ऐसा बनाएंगे जहां युवाओं को नौकरी मिले, महिलाओं को सम्मान मिले और हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे।

तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान देगी। वे किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे और गरीबों को मुफ्त घर देंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बदलाव के लिए उनका साथ दें।

तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और उन्हें महागठबंधन के वादों के बारे में बताना है। वे इस यात्रा के माध्यम से लोगों का समर्थन हासिल करना चाहते हैं ताकि अगली सरकार महागठबंधन की बन सके। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बदलाव में उनका साथ दें। उन्होंने वादा किया कि वे बिहार को एक बेहतर राज्य बनाएंगे।

तेजस्वी की यह यात्रा मंगलवार को जहानाबाद से शुरू हुई है और 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics