मोदी-नीतीश की जोड़ी का कोई विकल्प नहीं : उमेश सिंह कुशवाहा

शेखपुरा । शेखपुरा के इस्लामियां हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में एनडीए के विभिन्न घटक दलों के राष्ट्रीय और प्रदेश नेताओं ने हिस्सा लिया। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछले चुनावों में विपक्ष ने उनकी पार्टी को खत्म बता दिया था।

लेकिन चुनाव नतीजों ने साबित कर दिया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार को कोई विकल्प नहीं है। कुशवाहा ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। उन्होंने मुस्लिम और यादव समाज से कहा कि लालू यादव ने उन्हें भी धोखा दिया है। उन्होंने बताया कि मोदी और नीतीश ने जातिगत भावना से ऊपर उठकर सबके लिए काम किया है।

महिलाओं को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि सरकार रोजगार के लिए प्रति परिवार 10 हजार रुपए दे रही है। इसके बाद सरकार 2 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि देगी। यह राशि वापस नहीं करनी होगी।

बिहार सरकार में एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उस दौर में लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे थे। नीतीश सरकार ने सड़क, मकान, बिजली, पानी और एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics