एक साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य : नितिन नवीन

बक्सर । बक्सर में भाजपा युवा मोर्चा के युवा शंखनाद कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार के विकास का खाका पेश किया। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा और जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 2005 से पहले बिहार में केवल दो इंजीनियरिंग कॉलेज थे। अब सभी 38 जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। एनडीए सरकार ने अगले एक वर्ष में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।

बक्सर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई। सीआरआईएफ योजना के तहत चौसा-गोला-कोचस मार्ग का विस्तार किया जाएगा। इस पर 117.42 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 22 किलोमीटर सड़क पर एक नया पुल बनेगा। इसके अलावा, ईटाढ़ी-बक्सर पथ के चौड़ीकरण पर 11.30 करोड़ रुपए और बक्सर इंजीनियरिंग कॉलेज के संपर्क पथ पर 4.70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

नितिन नवीन ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जमीन के बदले नौकरी जैसी भ्रष्ट व्यवस्था को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य विकास, रोजगार और सुशासन है। इन नई परियोजनाओं से जिले का आर्थिक और व्यापारिक विकास तेज होगा।

कार्यक्रम के पश्चात मंत्री नितिन नवीन ने जिला अतिथि गृह सभागार में 47 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने सेवा काल में दिवंगत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी के पदों पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

इसी क्रम में बक्सर जिले के 46 अभ्यर्थियों का विद्यालय लिपिक और 7 का विद्यालय परिचारी पद पर चयन किया गया है। इनमें से 6 को मुख्यमंत्री के हालिया दौरे के दौरान नियुक्ति पत्र दिया जा चुका था, जबकि शेष अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics