पीएम मोदी ‘देश के दुश्मन’ बन गए हैं : खड़गे

'देश पहले, दोस्ती बाद में'

बेंगलुरु (ईएमएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिकी शुल्क (टैरिफ) मुद्दे का जिक्र करते हुए रविवार को दावा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेन्द्र मोदी दोस्त हो सकते हैं, लेकिन मोदी ‘देश के दुश्मन’ बन गए हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी और ट्रंप एक-दूसरे के लिए अच्छे हो सकते हैं, क्योंकि वे एक-दूसरे के लिए वोट मांगते हैं।

खड़गे ने दावा किया कि मोदी-डोनाल्ड ट्रंप गठबंधन भारत की कीमत पर हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया, वह (ट्रंप) और मोदी दोस्त हो सकते हैं, लेकिन मोदी देश के दुश्मन बन गए हैं। उन्होंने माहौल खराब कर दिया है। अमेरिकी शुल्क के भारत पर पड़ने वाले प्रभाव पर टिप्पणी करते हुए खड़गे ने आरोप लगाया, ट्रंप ने बहुत बड़ा शुल्क लगाया। पचास प्रतिशत शुल्क के बाद, उन्होंने हमारे लोगों को बर्बाद कर दिया।

उन्होंने कहा, आप अपनी विचारधारा पर चलें और देश के लोगों की रक्षा करें, क्योंकि राष्ट्र पहले आता है और आपकी मित्रता बाद में आती है। खड़गे ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि वह इस बात को समझें कि भारत ने दशकों तक तटस्थता और गुटनिरपेक्षता की विदेश नीति अपनाई है तथा उसे इसी रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। संशोधित माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों पर खड़गे ने कहा कि कांग्रेस गरीबों को लाभ पहुंचाने वाले किसी भी कदम का स्वागत करेगी, लेकिन उन्होंने भाजपा सरकार पर वर्षों से लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया, हमने आठ साल पहले यह मुद्दा उठाया था। हमने कहा था कि अगर दो स्लैब होंगे, तो इससे गरीब लोगों को फायदा होगा, लेकिन उन्होंने चार से पांच स्लैब पेश किए और लोगों को लूटा। चुनाव नजदीक आने के बाद, उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्होंने जीएसटी स्लैब में संशोधन किया। खड़गे ने मोदी के पहले के दावे का भी उल्लेख किया कि चीन की ओर से किसी ने भी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया और कहा कि अब मोदी स्वयं चीन में प्रवेश कर गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इस बात पर जोर दिया कि विपक्ष राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर एकजुट है, लेकिन वह मोदी को समर्थन का दुरुपयोग नहीं करने देगा। उन्होंने कहा, देश के मामले में हम एक हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि क्योंकि हम आपका समर्थन कर रहे हैं, इसलिए आपको मनमाने ढंग से काम करना चाहिए। हम इसमें विश्वास नहीं करते।

खड़गे ने मोदी पर ट्रंप के साथ खुलेआम गठजोड़ करके भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, उन्होंने यह कहकर भारत की स्थिति खराब कर दी कि ट्रंप मेरे मित्र हैं और फिर एक बार ट्रंप। खड़गे ने कहा कि यदि भारत ने अपनी गुटनिरपेक्ष नीति जारी रखी होती, जिसका पालन उसने आजादी के बाद से किया है, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।

उन्होंने उन मुद्दों को सूचीबद्ध किया जिन्हें कांग्रेस बिहार में आगामी चुनावों में उजागर करने की योजना बना रही है।

खड़गे ने कहा, हमारे पास कई मुद्दे हैं; बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, महिलाओं पर यौन उत्पीड़न… दलितों और पिछड़ों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, और किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। ‘वोट चोरी’ का मुद्दा भी हमारा मुख्य एजेंडा है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics