पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित होगी ‘नमो युवा रन’

फिटनेस पर पीएम मोदी से बड़ा कोई प्रतीक नहीं : तेजस्वी सूर्या

नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मनाने के लिए कई मंत्रालय और राज्य  सरकारें अलग-अलग ढंग से मनाने में जुटी हैं. इसी बीच भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शनिवार को बड़ा एलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को खास तरीके से मनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ‘नमो युवा रन’ का आयोजन करेगा। इस आयोजन में देशभर के 75 स्थानों पर करीब 10 से 15 हजार युवा एक साथ दौड़ेंगे। कुल मिलाकर 10 लाख युवाओं की भागीदारी होगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश देना है।

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल युवाओं को नशे से दूर कर स्वस्थ भारत बनाने में मददगार साबित होगी। भाजपा युवा मोर्चा के अनुसार, यह कार्यक्रम सिर्फ फिटनेस का ही नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी प्रतीक बनेगा।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि शायद देश के युवाओं के लिए फिटनेस और स्वास्थ्य का प्रधानमंत्री मोदी से बड़ा कोई प्रतीक नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है और उसी को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम 21 सितंबर को आयोजित होगा। सूर्या ने कहा कि इस आयोजन से युवाओं में फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।

तेजस्वी सूर्या ने बताया कि जब इस आयोजन पर चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने सबसे पहले अभिनेता और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन को मुख्य अतिथि और एंबेसडर बनाने का सोचा। उन्होंने कहा कि वह हाई स्कूल से ही मिलिंद सोमन की फिटनेस उपलब्धियों को फॉलो करते रहे हैं। उन्होंने सिर्फ दो दिन पहले सोमन से आग्रह किया और उन्होंने तुरंत सहमति जताकर लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यात्रा की।

लॉन्च इवेंट में मिलिंद सोमन ने कहा कि उन्हें ‘नमो युवा रन’ का हिस्सा बनकर खुशी है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन का एक तोहफा बताया। सोमन ने कहा कि 21 सितंबर को होने वाला यह रन एक ऐतिहासिक प्रयास होगा जिसमें 10 लाख भारतीय एक साथ दौड़ेंगे। उन्होंने इस आयोजन को ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान को मजबूत बनाने वाला कदम बताया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics