गंगटोक : सिटीजन एक्शन पार्टी–सिक्किम ने आईबीएम रंगपो स्थित मंडल कार्यालय में प्रेस एवं प्रचार परिषद और आईटीसी परिषद की एक समन्वय बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष श्रीमती सुमति छेत्री ने की, साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रशांत बाबू छेत्री, श्री कौशल लोहागुन, श्री दीपेंद्र राई (उपाध्यक्ष), महासचिव श्री सीएम मिश्र और श्री प्रकाश पराजुली, प्रवक्ता श्री अल्बर्ट गुरुंग और श्री महेश राई भी उपस्थित थे। बैठक का आयोजन पीपीसी के अध्यक्ष श्री एचएम राई और सचिव श्री जिग्मी डी भूटिया के मार्गदर्शन में अन्य पार्टी नेताओं के साथ किया गया।
इस बैठक में प्रेस और मीडिया की पहुंच को मज़बूत करने से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जहां उपस्थित लोगों ने चुनौतियों और अवसरों पर रचनात्मक दृष्टिकोण साझा किए। चर्चाओं में पार्टी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और सिक्किम के लोगों के साथ सार्थक रूप से जुड़ने में प्रभावी संचार की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से परिषदों को और अधिक सशक्त बनाने तथा समन्वय बढ़ाने का संकल्प लिया गया ताकि पार्टी का संदेश आम जनता तक अधिक संगठित, प्रभावी और पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जा सके।
इस सभा के दौरान, दो नए सदस्य, श्री सुकराज शिलाल (एजेकील) और श्री रोजेश राई, औपचारिक रूप से सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम में शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष श्री गणेश कुमार राई और पूरे सीएपी परिवार की ओर से उनका पार्टी में हार्दिक स्वागत किया गया।
सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम जनता की आवाज़ को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। अपनी प्रेस एवं प्रचार तथा आईटीसी परिषदों को मज़बूत करके, हम आशा, जवाबदेही और जन-प्रथम शासन के अपने संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि सिक्किम में कोई भी आवाज अनसुनी न रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: