गेजिंग : योक्साम-टाशिडिंग विधानसभा स्तरीय समिति ने आज टाशिडिंग और चोंगरांग ब्लॉक में समन्वय सभाओं का आयोजन किया, जिसमें दोनों ब्लॉकों के वार्ड स्तर पर समितियां गठित की। टाशिडिंग ग्राम पंचायत केन्द्र के सभाकक्ष में आयोजित समन्वय सभा में टाशिडिंग ब्लॉक के वार्ड स्तरीय समितियों का गठन हुआ, जबकि आरिथांग-चोंगरांग ग्राम पंचायत केन्द्र में भी समन्वय सभा आयोजित कर आरिथांग-चोंगरांग ब्लॉक के वार्डों के लिए समितियां बनाई गईं।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिक्किम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक श्री सांगे लेप्चा ने की, जो सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष भी हैं। समन्वय सभा में सम्माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार जीएम लेप्चा, राज्य औषधीय बिरुवा बोर्ड के सलाहकार एनबी लिम्बू, धार्मिक मामलों के विभाग के अध्यक्ष छोके काजी, उपभोक्ता सहकारी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शांति लिम्बू, सीएलसी अध्यक्ष नन्दु गुरुंग, सीएलसी महासचिव भगीराज घिमिरे, युवा संयोजक महादेव गौतम सहित अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सीएलसी अध्यक्ष नन्दु गुरुंग ने वार्ड पंचायत और समितियों के बीच अच्छे तालमेल और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नए नवनिर्वाचित समितियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के सिद्धांत और नीतियों के बारे में जानकारी दी। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी को सिक्किम के जनहित में काम करने वाली एकमात्र समर्पित पार्टी बताते हुए श्री गुरुंग ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी और जनता के कल्याण के लिए काम करने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में, सभाध्यक्ष सांगे लेप्चा ने अपने संबोधन में सभी पार्टी समर्थकों से एकजुट होकर पार्टी के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की अपील की। समन्वय सभा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय समितियों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने का काम किया, जिससे आगामी कार्यक्रमों के लिए एक ठोस रणनीति तैयार की जा सके।
#anugamini #sikkim
No Comments: