नामची : जिला खेल एवं युवा मामलों के विभाग, साई-एसटीसी और खेलो इंडिया सेंटर के सहयोग से आज स्थानीय भाईचुंग स्टेडियम में जिला स्तरीय राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिक्किम युवा विकास बोर्ड अध्यक्ष बसंत योंजन तमांग मुख्य अतिथि, जबकि नामची के एसडीएम सरन कालीकोटे और जिला शिक्षा उप निदेशक सोनम वांगचुक भूटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, जिन्होंने 1928, 1932 और 1936 में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर, प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस की शपथ भी ली। कार्यक्रम में, लड़के-लड़कियों की तीरंदाजी, 50 मीटर स्प्रिंट, महिलाओं की पासिंग द बॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित कई गतिविधियां आयोजित की गईं। साथ ही, खेलो इंडिया सेंटर फॉर गर्ल्स के अंतर्गत केआईसी नामची और पीएम श्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच फुटबॉल मैच भी खेला गया, जिसमें केआईसी नामची 3-0 से विजयी रहा। वहीं, अंडर-15 लड़कों की श्रेणी में साई-एसटीसी नामची ने पेनल्टी शूटआउट में नामची स्पोर्ट्स हॉस्टल को हराया।
इस अवसर पर, विभिन्न खेल विधाओं के छह उभरते हुए एथलीटों और कई प्रशिक्षकों को उनकी उपलब्धियों और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में खेल व युवा मामलों की अतिरिक्त निदेशक छिरिंग ओंगमु भूटिया, उप निदेशक बसंत प्रधान, एचओओ, अध्यक्ष, कोच एवं अन्य छात्र भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: