नामची : ट्रांसजेंडर संरक्षण प्रकोष्ठ की दूसरी तिमाही बैठक आज नामची जिला प्रशासनिक केंद्र में डीसी अनूपा तामलिंग की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर डीसी ने ट्रांसजेंडरों के अधिकारों की रक्षा में समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका और जिम्मेदारियों को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पहचान और गोपनीयता की रक्षा समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन केंद्र द्वारा ट्रांसजेंडरों या लिंग परिवर्तन करा चुके लोगों के लिए पहचान प्रमाण पत्र जारी किए जाने की जानकारी देते हुए ऐसे प्रमाण पत्रों को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही, उन्होंने इन प्रमाप पत्रों में पुष्टि की गई लिंग पहचान के अनुसार कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं और लाभों के लिए उनके समान अधिकार सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके अलावा, डीसी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को ट्रांसजेंडरों के कानूनी अधिकारों का गहन सत्यापन और पुलिस विभाग के माध्यम से उचित दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने समिति सदस्यों से भी अनुरोध किया कि वे प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा और ट्रांसजेंडर पहचान पत्र जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करें।
बैठक में डीसी ने समाज कल्याण जैसे विभागों को समुदाय के लिए सामाजिक कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन की सावधानीपूर्वक निगरानी करने और शिक्षा विभाग को कानून के तहत ट्रांसजेंडरों को प्रदान किए गए शिक्षा एवं रोजगार के अधिकारों का विधिवत पालन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने यह जानकारी भी दी कि एडीसी (मुख्यालय) सुभाष घिमिरे को जिले का ट्रांसजेंडर शिकायत अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में ट्रांसजेंडरों के (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धारा 18 के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें अधिनियम के उल्लंघन पर होने वाले अपराधों और दंडों का उल्लेख है। साथ ही, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अधिनियम, 2023 का भी उल्लेख किया गया, जिसका उद्देश्य भारत में सभी के लिए आपराधिक प्रक्रिया से संबंधित कानूनों को अपडेट और समेकित करना है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएन अधिकारी, एसडीपीओ विकास तिवारी, कृषि उप-निदेशक डॉ नेशन चामलिंग, एसडद्ब्रल्यूओ श्याम प्रधान, डब्ल्यूओ सोनम डाडुल भूटिया, सीडीपीओ लक्ष्मण तमांग, जिला सूचना अधिकारी दीप्ति प्रधान, शिक्षा विभाग के तिलक कुमार छेत्री एवं अन्य उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: