गंगटोक : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आज सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang-Golay के नेतृत्व में तथा स्वास्थ्य मंत्री जीटी ढुंगेल की उपस्थिति में 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवाओं के विस्तार का आधिकारिक शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर राज्य में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रक्रिया को बेहतर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री ने नए एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव छेवांग ग्याछो, एसटीएनएम निदेशक एमएस प्रधान, मुख्य अभियंता, निदेशक, अतिरिक्त सचिव व निदेशक और अन्य उपस्थित थे।
102 और 108 एम्बुलेंस सेवाएं कॉल सेंटर आधारित, 24 गुना 7 आपातकालीन रेफरल परिवहन सेवाएं हैं जो टोल-फ्री नंबर 102 और 108 के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध हैं। 102 एम्बुलेंस मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं और 1 वर्ष तक की आयु के बीमार नवजातों के लिए हैं। वहीं, 108 एम्बुलेंस चोटग्रस्त और आपातकालीन रोगियों की देखभाल के लिए हैं। राज्य में दोनों सेवाओं को अधिकतम उपयोग के लिए एक ही एम्बुलेंस प्रणाली में एकीकृत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और जीवन रक्षक किट से लैस ये एम्बुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट वाहन हैं, जो प्रशिक्षित ड्राइवरों और पैरामेडिक्स द्वारा संचालित हैं। यह सेवा पहली बार 2018 में पश्चिमी जिले में 8 एम्बुलेंस के साथ शुरू की गई थी। बहरहाल, स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देते हुए, सरकार ने अब 9 नए एम्बुलेंसों के साथ इस सेवा का विस्तार किया है। इन नए एम्बुलेंसों में गंगटोक जिला में एक, पाकिम जिला में दो और नामची जिला में 6 को तैनात किया गया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: