कोल्थांग : कोल्थांग-तोकडे ग्राम पंचायत इकाई के अंतर्गत वार्ड संख्या-03, अपर तोकडे में आज क्लस्टर मिलेट खेती कार्यक्रम (समूह मिलेट खेती योजना) का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर कोदो (मिलेट) की खेती को प्रोत्साहित करते हुए, इसे सतत कृषि विकास और पोषण सुरक्षा का सशक्त माध्यम बताया गया।
इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष सह विधायक श्रीमती राजकुमारी थापा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से आरके बस्नेत (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एसकेएम पार्टी), श्रीमती देनकिला भूटिया (ओएसडी, उपाध्यक्ष), एसबी राई (ओएसडी, कृषि एवं बागवानी विभाग), श्रीमती नीडी भूटिया (बीडीओ, यांगगांग), केडी काफ्ले (जिला पंचायत सदस्य, कोल्थांग-मंजिंग क्षेत्रीय क्षेत्र), पंचायत अध्यक्ष विष्णु राम निरौला एवं अन्य पंचायत सदस्य, सोमनाथ खनाल (पंचायत सदस्य, लोअर निया), हेमंत घिमिरे (उप निदेशक, बागवानी विभाग, यांगगांग), विष्णु राई एवं नेत्रा छेत्री (उप निदेशक, नामची जिला), कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारीगण, ठाकुर कार्की (राज्य स्तरीय संयुक्त सचिव, श्रम विंग), गोपाल तिम्सिना (सीएलसी महासचिव) के साथ ही स्थानीय शिक्षक, छात्र, पार्टी पदाधिकारी एवं समर्थक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मिलेट यानी कोदो की खेती को न केवल एक पारंपरिक कृषि पद्धति बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और खाद्य सुरक्षा का अभिन्न अंग बताया। उन्होंने यह भी कहा कि क्लस्टर फार्मिंग मॉडल के माध्यम से किसानों को सामूहिक रूप से उत्पादन और विपणन की सुविधा मिलती है, जिससे उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिलता है। कार्यक्रम ने क्षेत्र में स्थायी कृषि के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ एक जिला, एक उत्पाद जैसे सरकारी अभियानों को भी मजबूती दी।
#anugamini #sikkim
No Comments: