पाकिम : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पाकिम जिला द्वारा आज भासमे कमेरे ग्राम पंचायत इकाई में वरिष्ठ नागरिकों एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड संतृप्ति शिविर एवं आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। साथ ही, इस अवसर पर आयुष प्रणाली के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने हेतु जनजागरूकता भी फैलाई गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के सलाहकार विष्णु कुमार खातीवाड़ा ने शिरकत की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आईटी विभाग के ओएसडी बूम छिरिंग योंजन एवं मुख्यमंत्री के निजी सहायक उगेन लेप्चा उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पाकिम डॉ मदन मणि ढकाल ने किया। उनके साथ आईईसी के उपनिदेशक ज्ञानेंद्र कार्की, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलजन लामा तथा पाकिम प्राथमिक स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र एवं डूगा स्वास्थ्य उपकेंद्र की चिकित्सा एवं सहायक टीम उपस्थित रही। शिविर में आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण एवं वितरण, मुफ्त चिकित्सा परामर्श, निवारक स्वास्थ्य उपायों, जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों एवं आयुष पद्धतियों की उपयोगिता पर परामर्श सत्र आदि सेवाएं प्रदान की गईं। इस शिविर में कुल 62 लाभार्थियों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
लाभार्थियों ने यह संतोष व्यक्त किया कि अब उन्हें दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों की यात्रा किए बिना अपने गांव में ही स्वास्थ्य और कल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह पहल ग्राम पंचायत क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड संतृप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई, जिससे सभी पात्र नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने का मार्ग प्रशस्त हुआ। साथ ही, ग्रामीण समुदायों के बीच आयुष आधारित चिकित्सा प्रणाली को लोकप्रिय बनाने में यह शिविर प्रभावशाली सिद्ध हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: