सिक्किम बहुभाषी राज्य, सभी भाषाओं का संरक्षण आवश्यक : राजू बस्नेत

पाकिम : डिकलिंग एलाइट पूर्व विद्यार्थी संघ के तत्वावधान में आज पूर्व सिक्किम के पाकिम जिले के पीएमश्री डिकलिंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रेक्षागृह में 34वां नेपाली भाषा मान्यता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त नेपाली विषय शिक्षक एसपी राई ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम सरकार के शिक्षा, खेलकूद एवं युवा मामले, कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री Raju Basnet उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात भाषा एवं साहित्य केंद्रित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में एसपी राई ने भाषा संग्राम सेनानियों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी तपस्या और संघर्ष के कारण ही आज हम नेपाली भाषी होने पर गर्व कर पाते हैं। उन्होंने भाषा को जीवित रखने के लिए इसे बोलचाल में लाने की अपील की।

मुख्य अतिथि राजू बस्नेत ने अपने वक्तव्य में पूर्व मुख्यमंत्री नरबहादुर भंडारी और सांसद श्रीमती दिलकुमारी भंडारी को स्मरण करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों के कारण ही नेपाली भाषा को मान्यता प्राप्त हुई। उन्होंने सिक्किम को बहुभाषी राज्य बताते हुए सभी भाषाओं के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने व्यवहार में बोली जाने वाली भाषा को सरल रूप में अपनाने की बात कही।

कार्यक्रम में साहित्यकार एवं लेखक कमल काफ्ले ने नेपाली भाषा की मान्यता विषय पर विश्लेषणात्मक वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने वर्तमान में नेपाली भाषा की चिंताजनक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए इसके व्यापक प्रयोग की आवश्यकता जताई। इसी अवसर पर कवि बीएन खतिवाड़ा अनुरागी की कविता संग्रह पैतालाका डामहरू का विमोचन भी किया गया। आयोजक समिति द्वारा मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, आबकारी विभाग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक एम. प्रसाद दुलाल, पूर्व विद्यार्थी सुश्री पवित्रा भंडारी, विधायक नाम्चेबुंग के ओएसडी हरि रिजाल, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अध्यक्ष निमछिकी शेर्पा को भी सम्मानित किया गया।

साथ ही सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं (वर्ष 2024-25) में नेपाली विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। डीके भंडारी और भरत भंडारी ने क्रमश: कक्षा 12वीं और 10वीं के टॉपर विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में अंतर-विद्यालयीय वक्तृत्व प्रतियोगिता, हाजिरी जवाब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा नेपाली, भोटिया और लेप्चा नृत्य प्रस्तुत किए गए।विशिष्ट अतिथियों में आबकारी विभाग अध्यक्ष एम प्रसाद दुलाल, पाकिम जिला उपाध्यक्ष प्रभा प्रधान, एडीएम (विकास) रबिन सेवा, महकमा अधिकारी (मुख्यालय) थेन्डुप लेप्चा, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की अध्यक्ष सुश्री पवित्रा भंडारी, जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, भाषा प्रेमी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

स्वागत भाषण एडीएम रबिन सेवा ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा द्वारा किया गया। अंत में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए और कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics